scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: भारत के कड़े कदमों से बौखलाए PAK ने राजस्थान सीमा के पास शुरू किया सैन्य अभ्यास

इस अभ्यास में 15 हजार सैनिक और 300 वायुसेना के कर्मचारी शामिल हैं. 25 सितंबर को शुरू हुआ पाकिस्तान का ये सैन्य अभ्यास 30 सितंबर तक चलेगा.

Advertisement
X
राजस्थान बॉर्डर
राजस्थान बॉर्डर

Advertisement

उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना डेजर्ट वार गेम एक्सरसाइज करने के लिए राजस्थान सीमा के पास अपने क्षेत्र में करीब 15 से 20 किलोमीटर अंदर तैनात हो गई है. जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने सीमा पार अंतरराष्ट्रीय सीमा से 20 से 30 किमी दूर पाकिस्तानी सेना द्वारा वायुसेना के साथ मिलकर अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए गत 25 सितंबर से एक वृहद कोर लेवल का संयुक्त डेजर्ट वार गेम एक्सरसाइज शुरु किया हैं जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगा.

इसमें न केवल कई डिफेन्स ट्रायल किए जा रहे हैं, बल्कि नये इक्विपमेन्ट के भी परीक्षण किए जा रहे हैं. पाकिस्तान द्वारा में शुरू किए गए इस सैन्य अभ्यास के बाद पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है. सीमा के नजदीक पाक सेना के वाहनों व अन्य गतिविधियों के बढ़ने की जानकारी मिली है. सीमा कें अंदर टैंको की गड़गड़ाहट व पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की आवाजाही की आवाजें सुनाई दे रही हैं. इसमें करीब 300 पाक वायुसैनिक कर्मी भी भाग ले रहे हैं.

Advertisement

विश्वसनीय रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना द्वारा जैसलमेर के सामने सीमा पार एक वृहद वार गेम एक्सरसाइज शुरू की गई है. यह एक्सरसाईज 30 अक्टूबर तक चलेगी. पाकिस्तान द्वारा अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिए इस युद्धाभ्यास में सैनिकों की हौसला अफजाई करने व एक्सरसाइज में हिस्सा लेने के कई पाक सेना के उच्चाधिकारी पहुंच रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना की कराची स्थित 5 कोर व मुल्तान की 2 स्ट्राइक कोर के ट्रपस इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं, इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की आर्टलरी व आर्म्ड के ट्रप्स के साथ टैंक ब्रिगेड भी इस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं. पाक सैनिकों द्वारा इस युद्धाभ्यास में न केवल वार गेम एक्सरसाइज की जा रही हैं, बल्कि बंकर मोर्चो व अन्य सामरिक डिफेन्स की साफ-सफाई व मेन्टेनेंस की जा रही है. इसके अलावा कई नये इक्वपमेंट के परीक्षण भी किए जाने की खबरें सीमा पार से मिल रही हैं.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के करीब 15 हजार सैनिक जैसलमेर के सामने सीमा पार रईमियारखांन, सादीकाबाद, घोटकी, मीरपुर मैंथलो आदि क्षेत्रों में सैन्याभ्यास में लगे हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 से 20 किमी अंदर हो रही इस वृहद एक्सरसाइज के कारण सीमा के निकट पाक क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना के वाहन और टैंको व अन्य सैन्य हलचल काफी बढ़ी हुई होने के बाद भारतीय सीमा में तैनात बीएसएफ द्वारा अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है. एहतियात के तौर पर पाक सेना के मूवमेंट पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.

Advertisement

उरी आतंकी हमले के बाद राजस्थान सीमा पर अब पाकिस्तानी स्ट्राइक कोर की वार गेम एक्सरसाइज हर मायने में काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है. सामान्यत पाकिस्तान द्वारा अक्टूबर माह में एक्सरसाइज शुरु की जाती है, लेकिन दोनों देशों के बीच उरी हमले के बाद बढ़े हुए तनाव के बीच एक माह पहले ही पाकिस्तानी सेना द्वारा एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement