scorecardresearch
 

तारबंदी पार कर भारत आया युवक PAK का जासूस निकला, BSF की जासूसी था मकसद

राजस्थान के बाड़मेर में सीमा पर तारबंदी के नीचे से निकल कर भारत आया युवक आईएसआई का जासूस निकला. सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ के लिए उसे बाड़मेर से जयपुर ला रही हैं.

Advertisement
X
राजस्थान में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान (फाइल फोटो-IANS)
राजस्थान में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान का डर्टी गेम जारी
  • बीएसएफ और आर्मी की जासूसी करने को कहा था

राजस्थान के बाड़मेर में सीमा पर तारबंदी के नीचे से निकल कर भारत आया युवक आईएसआई का जासूस निकला. सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ के लिए उसे बाड़मेर से जयपुर ला रही हैं.

पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे पाकिस्तान से उसके मामा ने भारत भेजा है और यहां बीएसएफ और आर्मी की गतिविधियों की जानकारी मांगी थी. हालांकि यह घुसपैठिया बार-बार अपने बयान बदल रहा है जिसके चलते अब इसे जयपुर लाया जा रहा है.

ऐसे दिया घुसपैठ को अंजाम

घुसपैठ के लिए संदिग्ध युवक को ट्रेन से खोखरापार तक पहुंचाया गया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना की मदद से वह तारबंदी के नीचे से भारतीय सीमा में घुसा. तीन दिनों से पूछताछ कर रही एजेंसियां अब पाकिस्तानी घुसपैठिए को जयपुर लेकर आ रही हैं. जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां विशेष पूछताछ करेंगी. बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक को कई भाषाओं की जानकारी है.

Advertisement

आईएसआई और पाकिस्तानी सेना ने इसे बिल्कुल हरे कपड़े में ढक कर भेजा था. क्योंकि बारिश के दिनों में पूरा रेगिस्तान हरा हो रखा था. इसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियों को किसी को भी पहचानने में मुश्किल होती है. यह सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक है क्योंकि तारबंदी के नीचे से यह व्यक्ति भारत के अंदर घुस आया. सीमा के पास असली गांव के लोगों की सूझबूझ की वजह से यह पकड़ा गया.

लोगों ने इसे पकड़कर बीएसएफ को सौंपा. दिल्ली से आए खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की ओर से पूछताछ की गई. अब जासूस से जयपुर में पूछताछ की जाएगी.

घुसपैठ की फिराक में आतंकी

गौरतलब है कि मुनाबाव के सामने पाकिस्तान की सेना की पूरी ब्रिगेड कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से यह आतंकियों की घुसपैठ का ड्राई रन भी हो सकता है.

बहरहाल, भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान का डर्टी गेम जारी है. एक तरफ सीमा के नजदीकी गांव में लोगों को वे जिहाद के लिए उकसाने में लगे हैं, दूसरी तरफ भारी संख्या में पाकिस्तान की सेना बॉर्डर के पास आकर डेरा डाले हुए हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार, जैश-ए मोहम्मद ने रहमियार खान की एक मस्जिद को अपना अड्डा बना रखा है. पाकिस्तान सेना इसका इस्तेमाल आतंकी हमले के लिए कर सकती है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से लगते लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षाबलों की सख्ती के बाद पाकिस्तान, भारत में आतंकियों को भेजने का नया रास्ता खोज रहा है. गुजरात से लेकर राजस्थान तक करीब 150 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान के लिए सॉफ्ट टारगेट है क्योंकि दूर-दूर तक फैले मरुस्थल में हर वक्त, हर जगह सुरक्षाबलों का मौजूद रहना आसान नहीं है.

Advertisement
Advertisement