पंचायत आजतक 2018 के चौथे सेशन 'किसका होगा राजस्थान' में बहस के दौरान सवाई माधोपुर की विधायक दीया कुमारी एक मौके पर घिर गईं. चर्चा के दौरान जब उनसे पूछा गया कि राजस्थान बीजेपी में 'मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं', का यह नारा कौन लगा रहा है? तो दीया कुमारी ने कहा कि यह नारा कांग्रेस वाले लगा रहे हैं.
इस पर शो का संचालन कर रहे एंकर रोहित सरदाना ने तुरंत उनसे पूछा कि आखिर कांग्रेस वाले मोदी तुझसे बैर नहीं का नारा क्यों लगाएंगे. दीया कुमारी से इस सवाल का जवाब देते नहीं बना. बता दें कि राजस्थान बीजेपी का एक धड़ा कथित रूप से सीएम वसुंधरा राजे से नाराज है, लेकिन इनका कहना है कि इन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कोई नाराजगी नहीं है.
हालांकि दीया ने शो में फिर से अपनी बात रखते हुए कहा कि विपक्ष ने सीएम वसुंधरा राजे की इमेज खराब करने की कोशिश की. इस बीच में रागिनी ने कहा कि पहले जिन लोगों ने बीजेपी को सपोर्ट किया था, वही लोग अब यह नारा लगा रहे हैं, कांग्रेस वाले क्यों लगाएंगे?
रागिनी नायक ने दीया कुमारी के साथ तीखी बहस के बीच उन्हें बहस की प्रैक्टिस करने की सलाह दी. इस पर दीया ने कहा कि वे प्रैक्टिस ग्राउंड पर करते हैं, और इसके नतीजे 11 तारीख को नजर आएंगे.
रागिनी ने वसुंधरा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान का कर्ज तीन गुणा बढ़ गया है. उन्होंने रागिनी नायक पर हमला बोला और कहा, "आपको राजनीति की जानकारी नहीं है. आप राजस्थान में कांग्रेस का चेहरा पूछ रही हैं. यूपी, हरियाणा, झारखंड में आपका चेहरा कौन था? आपके चेहरे के कारण आपकी पिटाई हो रही है, गहलोत और सचिन की लोकप्रियता के सामने वसुंधरा बौनी हो गई हैं."
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.