पंचायत आजतक में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रोजगार और नौकरी पर हो रही मोदी सरकार की आलोचनाओं का जवाब दिया. रेल मंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे जो कहे लेकिन देश में काम के अवसर इतने बढ़े हैं कि लोग मिल नहीं रहे हैं.
रेल मंत्री ने देश में रोजगार के बदलते स्वरूप के बारे में अपनी राय रखी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में पिछले साढ़े चार सालों में रोजगार की बहस का स्वरूप ही बदल गया है. उन्होंने कहा, "आज पूरे विश्व में लोग अलग-अलग तरीके से रोजगार पा रहे हैं. मैं एक उदाहरण देता हूं कि जब थर्मल प्लांट लगता है. एक यूनिट बिजली बनाने में मान लो एक्स संख्या में रोजगार पैदा होता है. लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा में 15 गुना ज्यादा रोजगार पैदा होता है. लेकिन थर्मल प्लांट में रोजगार की गिनती होती है. नवीकरणीय ऊर्जा पैदा करने वालों गिनती रोजगार में नहीं होती है."
पीयूष गोयल ने कहा कि अलग-अलग जगह रोजगार का स्वरूप अलग होता है. देश में रोजगार के अवसर इतने बढ़े हैं कि लोग नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए उन्होंने उदाहरण भी दिया. पीयूष गोयल ने कहा कि दो दिन पहले मुंबई में करीब 70-80 युवाओं के साथ उनकी मीटिंग थी.
रेल मंत्री ने कहा कि इन युवाओं से बात करने के दौरान जब रोजगार की बात आई तो इन सभी ने एक मत से कहा कि उन्हें काम करने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. रेल मंत्री ने बताया, "एक युवा ने कहा मुझे 40 लड़के चाहिए, लेकिन मेरे पास 25 ही उपलब्ध हैं, महिलाओं ने कहा कि उन्हें काम करने वाले चाहिए, लेकिन उन्हें मिलते नहीं हैं."
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि कुछ लोगों को ड्राइवर चाहिए था वो उन्हें नहीं मिल रहा था. पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से देश की इकोनॉमी बढ़ रही है उसी हिसाब से नौकरी के मौके भी बढ़े हैं, भले ही ये नौकरी असंगठित क्षेत्र में हों. उन्होंने कहा कि आजकल युवा स्वावलंबी बनकर बड़ी छलांग लगाना चाहते हैं. पीयूष गोयल के मुताबिक युवा अब मार्क जुकरबर्ग जैसे लोगों से प्रेरणा लेती है.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.