scorecardresearch
 

पंचायत आजतक: राजस्थान में किसकी सरकार? सुधांशु-सुरजेवाला में हुई जुबानी जंग

राजस्थान में 7 दिसंबर को सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान होना है. राज्य के नतीजे 11 दिसंबर को अन्य राज्यों के साथ आएंगे. इससे पहले आज चुनाव पर चर्चा करने के लिए आजतक पूरे दिन पंचायत राजस्थान कर रहा है.

Advertisement
X
पंचायत आजतक में रणदीप सुरजेवाला, सुधांशु त्रिवेदी
पंचायत आजतक में रणदीप सुरजेवाला, सुधांशु त्रिवेदी

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने राज्य की नब्ज टटोलने का काम किया. आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में गुरुवार को राजस्थान चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के पहले सत्र 'किसमें कितना है दम!' में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी शामिल हुए. दोनों के बीच राजस्थान चुनाव से लेकर विदेश नीति तक  से जुड़े मुद्दों पर जोरदार बहस हुई. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.

राजस्थान में हो रहे चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम कांग्रेस से हर मुद्दे में आगे रहे हैं, हमने सीएम का उम्मीदवार, घोषणा पत्र, उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस से काफी पहले ही जारी कर दी थी.

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की क्लिप सामने आ रही हैं, जिसमें वो मुसलमानों से वोट करने के लिए कह रहे हैं. इनके नेता आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, आज किसानों को लागत मूल्य डेढ़ गुना करने का फैसला किया गया है. अब एक तिहाई फसल बर्बाद होने पर भी किसान को मुआवजा मिल रहा है.

Advertisement

सुधांशु त्रिवेदी बोले कि जब यूपीए सरकार थी, तो बीजेपी शासित राज्य ही कृषि दर में आगे थे. राजस्थान में आज पीने के पानी का स्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो 26,000 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला था.

कांग्रेस नेता सीपी जोशी के बयान पर उन्होंने कहा कि ब्राह्मण वाले बयान पर बसपा-लेफ्ट या अन्य किसी का बयान नहीं आया. क्योंकि कांग्रेस के नेता की तरफ से बयान आया था.

बीजेपी नेता बोले कि आज किसान को फसल बीमा का फायदा मिल रहा है. जिन किसानों ने समय पर लोन चुकाया, हमने उन्हें भी 50,000 रुपये तक की राहत दी. राजस्थान में आज शौचालय, बिजली की उपलब्धता में बढ़ोतरी हुई है.

कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बोले थे कि राजस्थान में पैराशूट कैंडिडेट नहीं आएगा, लेकिन जब आया तो कहा गया ये उनका पर्सनल विचार था.

'सिद्धू पर घेरा'

नवजोत सिद्धू के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सिद्धू को कैप्टन ने पाकिस्तान जाने से मना किया, लेकिन वो कह रहे थे कि ये उनकी पर्सनल विजिट थी. हरसिमरत-पुरी भारत सरकार के प्रतिनिधि बनकर गए थे, लेकिन सिद्धू इमरान के दोस्त बनकर गए थे.

'पाकिस्तान से नहीं होगी बात'

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान पर हमारी नीति स्पष्ट है, कि जब तक आतंकवाद जारी रहेगा तबतक बात नहीं हो सकती है. हमने कोई द्विपक्षीय बात नहीं की है. उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान की ओर से कांग्रेस वालों को पर्सनली क्यों बुलाया जाता है, वहां का पूर्व गृहमंत्री कहता है कि राहुल ही भारत का भविष्य हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2007 में मनमोहन सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित देश है, इन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था.

'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ'

सुधांशु त्रिवेदी बोले कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह बोले थे कि 26/11 हमला संघ ने करवाया था, हिंदू आतंकवाद का मुद्दा इन्होंने उठाया तो हाफिज सईद इन्हें शाबाशी देता है. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर अफजल गुरू को हालात का मारा कहते थे, कांग्रेस के दिल में आतंकवाद के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान जाकर वहां के सेना प्रमुख से गले मिलते हैं.

'राहुल उठा रहे बाहरी मुद्दा'

बीजेपी नेता ने कहा कि राजस्थान में आज 5000 ग्राम पंचायतों में माध्यमिक स्कूल हैं. बाहरी मुद्दों के बारे में सुधांशु त्रिवेदी बोले कि इसकी शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही की थी, वो राजस्थान में राफेल समेत अन्य मुद्दों की बात कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कश्मीर में जब महबूबा मुफ्ती हमारे साथ थीं, तो उन्होंने पत्थरबाजों पर सख्ती की बात कबूली थी. गुलाम नबी आजाद तो पैरवी करते थे कि अफजल गुरु को फांसी ना दी जाए.

'अय्यर-खुर्शीद ने PAK में फोड़े पटाखे'

बिहार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अमित शाह को ये नहीं पता था कि लालू गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद ही पाकिस्तान में जाकर पटाखे फोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जब लालू से गठबंधन किया था, तो उन्होंने कहा था कि चंदन के चारों ओर सांप लिपटे रहते हैं. अब लालू कांग्रेस के साथ हैं.

सुधांशु त्रिवेदी बोले कि ललित मोदी के केस में मनमोहन सरकार पासपोर्ट का मुकदमा हार गई थी, इनकी सरकार ने तो ललित मोदी के खिलाफ एक भी पत्र नहीं लिखा था.

'कालेधन में कांग्रेस बनी रोड़ा'

कालेधन पर त्रिवेदी बोले कि गांधी-लालू-मुलायम परिवार की संपत्ति बिना किसी बिजनेस के ही बढ़ती जा रही है. विजय माल्या-नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने के लिए हम जो बिल लाए, कांग्रेस ने उसे लटका दिया.

उन्होंने कहा कि मोदी सराकर ने सबसे पहले कालेधन पर एसआईटी बनाने का काम किया था, इन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं माना था.

Advertisement

सुरजेवाला बोले - 'घोषणा में हम पीछे, लेकिन चुनाव में रहेंगे आगे'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सत्र में कहा कि हम भले ही घोषणा में पीछे रह गए हों, लेकिन बीजेपी वाले चुनाव में पीछे रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि सबको इतना उलझा दो कि कोई पूछ ही ना पाए कि सड़क क्यों नहीं बनी, किसान परेशान क्यों है. जब मुख्यमंत्री इस तरह की बातें कर रही हैं तो हार साफ झलक रही है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज किसान पूरी तरह से परेशान है, लोग अभी भी नोटबंदी-जीएसटी को भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य में 62 फीसदी किसान कर्ज से परेशान है, ये मोदी सरकार खुद अपने आंकड़ों में दावा कर रही है. इन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और चंद उद्योगपतियों का 3 लाख करोड़ से अधिक माफ कर दिया.

सुरजेवाला बोले कि इन्होंने अपने घोषणापत्र में 250 करोड़ का स्टार्टअप फंड किसानों के लिए जारी किया, लेकिन राज्य में 5 करोड़ किसान है. यानी एक किसान के पास सिर्फ 50 रुपए ही आते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के किसान ने 4500 करोड़ का प्रीमियम दिया, इसमें सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा हुआ. झूठ इतना बोलिए कि हजम हो, लेकिन ये राजस्थान की भूमि है, यहां ये नहीं चलता है क्योंकि ये रणबांकुरों की भूमि है.

Advertisement

'किसानों का यूरिया चोरी करती है मोदी सरकार'

कांग्रेस नेता ने यूरिया के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि ये भूल गए हैं कि नीमकोटेड यूरिया पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुरू किया था, जब हमने सरकार छोड़ी थी तो 47 फीसदी यूरिया नीमकोटेड था. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पहली सरकार है जिन्होंने किसान का 5 किलो. यूरिया चोरी किया, पहले 50 किलो मिलता था, अब इन्होंने 45 किलो कर दिया.

कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि आपने 38 हजार करोड़ रुपए की अडानी और अन्य कंपनी से से बिजली खरीदी है वो कर्ज लेकर जो कि  सरकारी रेट से 250 फीसदी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इसे 'कर्ज लेकर घी पिया तो क्या किया' कहते हैं.

'हेलिकॉप्टर शॉट लगा रहे सिद्धू'

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जब सिद्धू बीजेपी की टीम से बैटिंग करते थे तो हिट थे, अब वो हेलिकॉप्टर शॉट लगा रहे हैं तो हिट विकट हो रहे हैं. पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, अगर भारत सरकार की ओर से हरसिमरत-पुरी जाते हैं तो क्या सिद्धू ही जाने वाले देशद्रोही हो गए. अब हमें इन सबसे आगे बढ़ना चाहिए.

'पाकिस्तान में केक काटने गए मोदी'

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ केक काटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाते हैं, वहां पर मोदी जी को सेना प्रमुख सलाम नहीं करता है. सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार को आईएसआई की जांच मंजूर हो जाती है, शाह ने भी इसका समर्थन किया था.

कश्मीर मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा कि अगर ये पीडीपी के साथ सरकार बनाएं तो ठीक और पीएम के सामने ही वहां अलगाववादियों और पाकिस्तान को धन्यवाद दिया गया था. अब ये चुनी हुई सरकार छोड़ कर सज्जाद लोन के साथ सरकार बनाने को तैयार हैं.

'जब मुद्दे खो जाएंगे तो PAK लड़ेगा चुनाव'

सुरजेवाला ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जब भी मुद्दे खो जाएंगे, तो चुनाव पाकिस्तान लड़ेगा. बिहार में भी अमित शाह ने कहा था कि अगर नीतीश जीते, तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे. लेकिन बाद में उन्हीं नीतीश कुमार के साथ आ गए.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बैठे मंत्री आज के सेना प्रमुख को डाकू बताते हैं. बीजेपी वाले राजस्थान में मुद्दे से भटकाना चाहते हैं. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि मुद्दों का चुनाव हो रहा है.

'ललित कला में माहिर हैं वसुंधरा'

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला बोले कि वसुंधरा राजे ललित कला में माहिर हैं. वसुंधरा जी ने विदेशी सरकार को हलफनामा देकर ललित मोदी के पक्ष में कहा था. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी के 10 रुपये की कीमत वाले शेयरों को मॉरीशस की एक कंपनी 1 लाख रुपये में खरीदती है. पिछले पौने पांच साल से मोदी सरकार ने ललित मोदी को वापस लाने के लिए कुछ नहीं किया. इनके कार्यकाल में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या देश छोड़ कर भाग गया. माल्या तो देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. सरकार आपकी है, भगाएं भी आप और भुगते हम सभी.

“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable ”

Advertisement
Advertisement