राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने राज्य की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में गुरुवार को राजस्थान चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के पहले सत्र 'किसमें कितना है दम!' में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी शामिल हुए. दोनों ने एक-दूसरे को जमकर घेरा. सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि जब भारत सरकार और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को मना किया था तो पाक पीएम के बुलाने पर सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में क्यों गए? कांग्रेस के नेता पर्सनल विजिट के नाम पर इतने बड़े फैसले कैसे ले लेते हैं? इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अगर सिद्धू का जाना गलत था तो केंद्र सरकार के मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी पाकिस्तान क्यों गए थे? उनका जाना क्यों गलत नहीं था.
सुधांशु त्रिवेदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि दोनों केंद्र सरकार के प्रतिनिधि बनकर गए थे लेकिन सिद्धू किसके कहने पर गए थे, उन्होंने कहा कि सिद्धू इमरान के दोस्त बनकर गए थे. उन्होंने इमरान खान की प्रशंसा में कसीदे गढ़े. सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाए कि आखिर कांग्रेस वालों को पर्सनल विजिट पर क्यों बुलाया जाता है, वहां का गृहमंत्री कहता है कि राहुल ही भारत का भविष्य हैं. मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद को भी वहां पर पर्सनली ही बुलाया जाता है. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2007 में मनमोहन सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित देश है, इन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था.
इसका जवाब देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि नीतीश कुमार के विरोध में प्रचार करते समय अमित शाह ने बिहार में कहा था कि अगर नीतीश जीते तो पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे. फिर उन्हीं के साथ बीजेपी ने गठबंधन कर लिया. पीडीपी पहले दुश्मन थी फिर उसी के साथ सरकार बना ली. सुधांशु त्रिवेदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर की पहली सीएम महबूबा मुफ्ती हैं जिन्होंने कहा कि अगर आर्मी पर कोई पत्थर बरसाता है तो वह ब्रेड रोल खाने नहीं आ रहा है उस पर सख्ती करना मुनासिब है.
सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि अगर मोदी पर्सनल विजिट पर पाक जाते हैं तो किसी को ऐतराज नहीं होता, वह वहां नवाज शरीफ का केक काटते हैं, शॉल भेंट करते हैं आखिर पाकिस्तान पर भारत सरकार की नीति क्या है? इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान पर हमारी नीति स्पष्ट है, कि जब तक आतंकवाद जारी रहेगा तब तक बात नहीं हो सकती है. हमने कोई द्विपक्षीय बात नहीं की है. दो बार पाकिस्तान से आधिकारिक तौर पर बात की गई है वो भी पब्लिक डोमेन में है.
सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह बोले थे कि 26/11 हमला संघ ने करवाया था, हिंदू आतंकवाद का मुद्दा इन्होंने उठाया तो हाफिज सईद इन्हें शाबाशी देता है. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर अफजल गुरू को हालात का मारा कहते थे, कांग्रेस के दिल में आतंकवाद के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान जाकर वहां के सेना प्रमुख से गले मिलते हैं.
“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”