scorecardresearch
 

पंचायत आजतक में बोले सचिन पायलट- योगी 20 दिन से UP से लापता, यहां हनुमान की जाति बता रहे

राजस्थान में चुनाव प्रचार जोरों पर है. राज्य में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले आजतक ने सजाया है पंचायत आजतक का मंच. इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए! सत्र में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाग लिया उनसे सवाल पूछे अंजना ओम कश्यप ने

Advertisement
X
सचिन पायलट [फोटो-आजतक]
सचिन पायलट [फोटो-आजतक]

Advertisement

राजस्थान में मनतगणना की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है नेताओं की एकदूसरे पर बयानबाजी तेज होती जा रही है. जयपुर में आयोजित पंचायत आजतक में पहुंचे राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 20 दिन से यूपी से लापता हैं और यहां घूम-घूमकर हनुमान की जाति बता रहे हैं. दरअसल अंजना ओम कश्यप ने रेल मंत्री पियूष गोयल के बयान पर टिप्पणी मांगी थी. पंचायत आजतक के मंच पर पहुंचे पीयूष गोयल ने कहा था कि राजस्थान के प्रत्याशी कहते हैं कि योगी की एक सभा करा दो यह सीट निकल जाएगी.

सचिन पायलट ने कहा कि अगर पीयूष गोयल योगी को इतना बड़ा नेता बता रहे हैं तो यूपी में चुनाव के पहले उन्हें सीएम का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित किया गया. योगी की लोकप्रियता अगर इतनी ज्यादा थी तो उनको बाद में क्यों थोपा गया? योगी आदित्यनाथ 20 दिन से लखनऊ नहीं गए हैं और जगह-जगह सभा करके हनुमान की जाति बता रहे हैं. पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह किसानों की समस्या, बिजली पानी, बोरेजगारी जैसे सवालों पर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए ऐसे मसले उठाए जा रहे हैं जिससे लोगों का ध्यान भटके.

Advertisement

पायलट ने दावा किया कि इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जनता में जिस तरह की नाराजगी है 7 दिसंबर की वोटिंग में इसका फैसला हो जाएगा. 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना में इसका फैसला हो जाएगा. पायलट ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राजस्थान में किसानों ने आत्महत्या कर रहे हैं. पिछले दिनों राजस्थान में 4 नौजवानों ने आत्महत्या कर ली. 5 साल के अंदर जितने चुनाव उपचुनाव हुए उस सभी में बीजेपी हारी चाहे वह लोकसभा हो, निगम का चुनाव हो, पंचायत का चुनाव हो. अगर जनता नाराज है तो वह बीजेपी को वोट क्यों देगी.

पायलट ने कहा कि जिस दिन चुनाव प्रचार खत्म होंगे उसी दिन बीजेपी के लोग अपना बोरिया विस्तर उठाकर दिल्ली निकल जाएंगे.  राजनाथ के इस सवाल पर कि राजस्थान में बिना दूल्हे के कांग्रेस लड़ रही है. पायलट ने कहा कि विधायक और कांग्रेस पार्टी तय करेगी कि यहां का मुख्यमंत्री कौन होगा.

“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ” 

Advertisement
Advertisement