scorecardresearch
 

पंचायत आजतक: पीयूष गोयल ने कहा- राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस गड्ढे में गई

पंचायत आजतक में जब पीयूष गोयल से यह पूछा गया कि क्या बीजेपी योगी को मोदी जी के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है, तो गोयल ने जवाब दिया- बीजेपी परिवारवाद वाली पार्टी नहीं है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने राज्य की नब्ज टटोलने का काम किया. आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में गुरुवार को राजस्थान चुनाव और देश से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के अहम सत्र 'विकास दिलाएगा वोट!' में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र में मोदी सरकार से लेकर राजस्थान में वसुंधरा सरकार तक की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया. 

'कई पुरानी मान्यताओं को नकारा है'

रेल मंत्री पीयूष गोयल से जब पूछा गया कि पिछले कुछ चुनावों से राजस्थान में जिस पार्टी की सरकार रहती है, वह चुनाव के बाद वापसी नहीं कर पाती है, तो उन्हें कैसे विश्वास है कि बीजेपी सूबे में वापसी करेगी. इस पर गोयल ने कहा- मैं समझता हूं कि राजस्थान की जनता कई वर्षों से इस बात की प्रतीक्षा कर रही थी, ऐसी सरकार बने जो उसकी आकांक्षाओं को पूरा कर सके. बीजेपी ने केंद्र और राज्य में ऐसी सरकारें दी हैं, जो विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी के वाराणसी में नामांकन के दिन को लेकर कई लोगों ने सलाह दी थी कि यह दिन अच्छा नहीं है. तब मोदी जी ने कहा कि अब तो मैं उसी दिन पर्चा दाखिल करूंगा. उन्होंने वैसा किया भी. ऐसे ही यूपी के सीएम के नोएडा के दौरे को लेकर कई बातें कही जा रही थीं. लेकिन यूपी के सीएम वहां गए. इस तरह हम लोगों ने कई पुरानी मान्यताओं को नकारा है. 

Advertisement

'राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस गड्ढे में' 

राजस्थान में कांग्रेस की वापसी की कोशिशों के सवाल पर गोयल ने कहा- कांग्रेस के नेताओं ने यह स्वीकार कर लिया है, राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस गड्ढे में चली गई थी. अब वहां पार्टी वापसी की कोशिश कर रही है. गहलोत ने 70-75 हजार करोड़ रुपए का घाटा देकर सरकार छोड़ी थी. चाहकर भी इतना घाटा नहीं किया जा सकता है. 

'वसुंधरा ने हर गांव को बिजली दी'

रेल मंत्री ने वसुंधरा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा- मैं वसुंधरा राजे जी को बधाई दूंगा कि उन्होंने पांच सालों में बिजली विभाग को जिस तरह संभाला, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने हर गांव तक बिजली पहुंचाई. देश के 75 फीसदी गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है. 

फिर योगी आदित्यनाथ को आगे क्यों किया?

वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे पीयूष गोयल से जब पूछा गया कि राजस्थान सरकार इतना ही अच्छा काम कर रही थी तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को यहां प्रचार के लिए क्यों बुलाया गया, तो उन्होंने कहा- जहां जिसकी मांग होती है, उस नेता को बुलाया जाता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को भी बुलाया गया था. जहां भी हमसे पूछा जाता है, वहां लोग यही कहते हैं कि हमें योगी जी की एक सभा दे दीजिए, सीट पक्की हो जाएगी. यही स्थिति मोदी जी, अमित शाह जी, राजनाथ जी के साथ भी है. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार शानदार काम कर रही है. आप योगी जी को संकुचित सोच के दायरे में क्यों रख रही हैं. 

Advertisement

योगी मोदी के उत्तराधिकारी?

पंचायत आजतक में जब पीयूष गोयल से यह पूछा गया कि क्या बीजेपी योगी को मोदी जी के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है, तो गोयल ने जवाब दिया- बीजेपी परिवारवाद वाली पार्टी नहीं है. हमारे यहां कैडर में से ही कार्यकर्ता अध्यक्ष, मंत्री और प्रधानमंत्री बनता है. हमारे 11 करोड़ कार्यकर्ताओं में से कोई भी किसी भी पद पर पहुंच सकता है. जहां तक आपको उत्तराधिकारी की चिंता हो रही है, मोदी जी इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. 

'पायलट को एमपी भेजना चाहिए'

सचिन पायलट कहते हैं कि किले से शासन खत्म होगा, सड़क पर खड़ा व्यक्ति सरकार चलाएगा. इस पर गोयल ने कहा कि सचिन जी को मध्य प्रदेश भेजना चाहिए. वहां वे यह बात करते तो अच्छा रहता. यहां वसुंधरा जी ने अच्छा काम किया है. 

'प्रचार में व्यस्त हैं वसुंधरा'

वसुंधरा जी को आजतक पंचायत में भी आना था, लेकिन वे नहीं आईं. इसकी वजह पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- वसुंधरा जी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. अमित शाह जी नजदीक थे, इसलिए आ रहे हैं. 

किसानों की हालत खराब?

मुख्यमंत्री वसुंधरा की विधानसभा सीट झालरापाटन के नजदीक लहसुन की खेती करने वाले किसानों की हालत खराब है. क्या यह बात पार्टी को नुकसान पहुंचाएगी? इस पर पीयूष गोयल ने कहा- बीजेपी की सरकार ने किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी हैं. इसमें बीज, खाद, फसल बीमा योजना समेत कई तरह की मदद शामिल है. स्वॉयल हेल्थ कार्ड और कर्ज माफी जैसे उपाय भी किए गए हैं. हमारी सरकार ने एमएसपी के जरिए किसानों की मदद की है. हमने कांग्रेस की तुलना में एमएसपी पर अनाज का 10 गुना ज्यादा प्रोक्योरमेंट किया है. यह पहली सरकार है जिसने स्वामीनाथन कमिशन की कई सिफारिशों को लागू किया है. 

Advertisement

'छोटी भीड़ के साथ खड़ा किया गया आंदोलन'

पीयूष गोयल ने कहा कि कुछ दिनों पहले आपके चैनल पर दिखाया गया कि महाराष्ट्र के किसान बहुत परेशान हैं. वे मुंबई आ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने किसानों के साथ बैठक की. मैंने मुख्यमंत्री जी से पूछा कि मीटिंग कैसी रही? तो उन्होंने कहा कि सहमति बन गई है. उन्होंने मुझसे कहा कि आप किसानों के लौटने के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर दीजिए. मैंने सोचा कि टीवी पर इतने किसान दिख रहे थे, तो कई ट्रेनों की व्यवस्था करनी पड़ेगी. लेकिन बाद में पता चला कि सिर्फ एक ट्रेन में ही आराम से बैठकर किसान जा सकते हैं. मतलब उनकी संख्या बहुत कम थी. यह छोटी भीड़ के साथ खड़ा किया गया आंदोलन था. किसान हमारे साथ खड़े हैं. मैंने जितने दौरे किए, उन सभी जगहों पर किसान खुश हैं. 

44 लाख तो बेरोजगार भी नहीं हैं?

कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल से पूछा गया कि वसुंधरा राजे ने कहा है कि राजस्थान में बेरोजगारों को 44 लाख नौकरियां दे दी गईं. इस पर सचिन पायलट ने कहा है कि इतने तो बेरोजगार ही प्रदेश में नहीं हैं. इस पर गोयल ने कहा- दुनिया में अब रोजगार का स्वरूप ही बदल गया है. आज पूरे विश्व में लोग अलग-अलग तरीके से रोजगार पा रहे हैं. मैं एक उदाहरण देता हूं कि जब थर्मल प्लांट लगता है. एक यूनिट बिजली बनाने में मान लो किसी खास तादाद में रोजगार पैदा होता है. लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा में उससे 15 गुना ज्यादा रोजगार पैदा होता है. लेकिन थर्मल प्लांट में पैदा होने वाले रोजगार की गिनती होती है. लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा पैदा करने वालों की गिनती रोजगार में नहीं होती है. अलग-अलग जगह रोजगार का स्वरूप अलग होता है. देश में रोजगार के अवसर इतने बढ़े हैं कि लोग नहीं मिल रहे हैं. मार्क जकरबर्ग कॉलेज से ड्रॉपआउट होते हुए भी नाम कमाया. 

Advertisement

'बीजेपी विज्ञापन देने में नंबर 1'

सबसे ज्यादा विज्ञापन देने के सवाल पर गोयल ने कहा- मैं गवाही देता हूं कि हम सबसे बड़े विज्ञापनदाता हैं. आज देश की कोई राष्ट्रीय पार्टी है तो वह सिर्फ बीजेपी है. देश में सबसे ज्यादा राज्य और वोटर हमारे पास हैं. जब हर राज्य में विज्ञापन देना है तो यह आंकड़ा आएगा ही. हर पार्टी के साथ ऐसा नहीं है. दूसरी बात- हमारे यहां पारदर्शी तरीके से विज्ञापन दिया जाता है. कोई बिचौलिया नहीं है. इस पर पूछा गया कि तो आपका काम बोलता है या विज्ञापन? इसके जवाब में गोयल ने कहा- 

विज्ञापन में काम ही तो बोलता है. मैं रेलवे संभालता हूं. पहले हजारों की तादाद में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग थीं. हमने 6 महीने के अंदर 3 हजार अन मैंड रेलवे क्रॉसिंग खत्म कीं. हमने पुरानी पटरियां बदलकर नई पटरियां लगाईं. हमने राजस्थान में रेलवे के कई काम किए. 

'अच्छा हुआ मनमोहन जी ने बोलना शुरू किया'

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मौजूदा पीएम को भाषा की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी है. जब इस बारे में पीयूष गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा-  'मनमोहन सिंह जी का हम सम्मान करते हैं. अच्छा है, उनका बोलना तो शुरू हुआ. लेकिन मनमोहन सिंह जी जब पीएम थे, तब उनकी ही पार्टी के एक नेता ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट का नोट फाड़ दिया था.' उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था. गोयल ने आगे कहा- 'कांग्रेस पार्टी के एक नेता कहते हैं कि भारत माता की जय मत बोलो, एक परिवार की जय बोलो.' 

Advertisement

'कांग्रेस बांटती है, हम जोड़ते हैं'

पंचायत आजतक के इस सत्र में पीयूष गोयल से पूछा गया कि आपकी पार्टी राहुल गांधी का गोत्र पूछती है, दबाव में उन्हें बताना भी पड़ता है, तो गोयल ने जवाब दिया- 'देश जाति, धर्म में बांटने वालों को कभी माफ नहीं करेगा. जिन लोगों ने राजस्थान को पीछे रखा. यहां के लोगों को अपमानित किया. उसे जनता सत्ता से बाहर रखेगी. ऐसी पार्टियों से जनता बचेगी. बीजेपी का स्टैंड एक तरह रहता है. कांग्रेस समाज को बांटती है. कांग्रेस शासन में अगर आपको कर्ज चाहिए, तीर्थ पर जाना है तो एक धर्म को तरजीह मिलेगी. बीजेपी एकमात्र पार्टी है, जिसका विकास देश को बांटता नहीं है. हमारी पार्टी कभी नहीं कहती है कि हमारा विकास एक समाज के लिए है, दूसरे के लिए नहीं.'

'मैं भी चाहता हूं कि राम मंदिर बने'

पीयूष गोयल से एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि आपकी सरकार में विकास वगैरह पर आपको बोलने के लिए आगे किया जाता है, लेकिन राम मंदिर पर किसी और को भेजा जाता है. ऐसा क्यों?तो गोयल ने कहा- मैं भी राम मंदिर पर बोल सकता हूं. मैं चाहता हूं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने. अगर आम सहमति से कोई फैसला होता है, तो अच्छा है. मैं चाहूंगा कि कांग्रेस के मित्र मंदिर के निर्माण में रोड़ा नहीं अटकाएंगे. 

Advertisement

'2/3 बहुमत के साथ वापसी करेंगे'

पीयूष गोयल से पूछा गया कि बीजेपी राजस्थान में कितनी सीटें जीतेगी तो उन्होंने कहा- बीजेपी राजस्थान में 2/3 बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.

“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”

Advertisement
Advertisement