राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक द्वारा किए जा रहे आजतक पंचायत में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. बहस के दौरान बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को कई मुद्दे पर घेरा. सुधांशु ने राहुल गांधी, वायरल वीडियो, पैराशूट कैंडिडेट और नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस को घेरा. जानिए किन मुद्दों पर घिरी कांग्रेस...
1. राहुल गांधी
BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही राजस्थान में बाहरी मुद्दों को उठाना शुरू किया. उन्होंने ही राफेल जैसे मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि राहुल ने कहा था कि पैराशूट कैंडिडेट नहीं उतारे जाएंगे लेकिन फिर भी ऐसा हुआ.
2. वायरल क्लिप पर बवाल
चुनाव से पहले सामने आ रही कांग्रेस नेताओं की क्लिप के मुद्दे पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की क्लिप सामने आ रही हैं, जिसमें वो मुसलमानों से वोट करने के लिए कह रहे हैं. इनके नेता आपस में लड़ रहे हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सीपी जोशी का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो ब्राह्मणों को लेकर कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी के बयान पर बसपा-लेफ्ट या अन्य किसी का बयान नहीं आया. क्योंकि कांग्रेस के नेता की तरफ से बयान आया था.
3. सिद्धू पर घेरा
नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान जाने से मना किया, लेकिन वो कह रहे थे कि ये उनकी पर्सनल विजिट थी. हरसिमरत-पुरी भारत सरकार के प्रतिनिधि बनकर गए थे, लेकिन सिद्धू इमरान के दोस्त बनकर गए थे.
4. आतंकवाद पर कांग्रेस पर हमला
सुधांशु त्रिवेदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह बोले थे कि 26/11 हमला संघ ने करवाया था, हिंदू आतंकवाद का मुद्दा इन्होंने उठाया तो हाफिज सईद इन्हें शाबाशी देता है.
बीजेपी नेता बोले कि मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर अफजल गुरू को हालात का मारा कहते थे, कांग्रेस के दिल में आतंकवाद के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान जाकर वहां के सेना प्रमुख से गले मिलते हैं.
“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”