राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. आजतक ने 'पंचायत आजतक' के जरिए प्रदेश के सियासी हालात पर देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ महामंथन किया. पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के तीसरे अहम सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी के प्रवक्ता डा. संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल शामिल हुए. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया. इस दौरान विकास के मुद्दों के साथ अन्य कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
'बजरंगबली का है साथ'
बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने दावा किया कि राजस्थान में हमारे साथ काम के आंकड़े, गर्वनेंस के साथ-साथ बजरंगबली और राम का आशीर्वाद है. हमारी जीत जरूर होगी. पात्रा ने कहा कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान के आंकड़े और स्टैक्टिक्स में सुधार हुआ है, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए. जबकि हमारा उद्देश्य सबका साथ और सबका विकास है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारे काम के आंकड़े है. बेहतर गर्वनेंस भी हमारे साथ है, बजरंगबली और राम का आशीर्वाद है, हमारी जीत जरूर होगी.
'राजस्थान को बर्बाद किया'
वहीं, 'किसका होगा राजतिलक' सत्र में बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने वसुंधरा राजे सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान को बर्बाद करने का काम किया है. युवा, किसान, मजदूर सब परेशान हैं. प्रदेश का 62 फीसदी किसान कर्ज में डूबा हुआ है. वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान देश का झोली भरता है, लेकिन बीजेपी की सरकार उन पर गोलियां बरसाती है. देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां किसान परेशान है.
'गहलोत के बयान से भड़के पात्रा'
बहस के दौरान संबित पात्रा ने वसुंधरा राजे पर अशोक गहलोत की ओर से दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता से माफी मांगने की बात कही तो जयवीर शेरगिल ने नरेंद्र मोदी के सोनिया गांधी पर दिए गए बयान की याद दिलाते हुए कहा कि आप पहले मांफी मांगिए, फिर हम माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहायक (बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह) को पटाने के लिए वसुंधरा राजे को कमर से झुककर नमस्ते करना पड़ता है. इस बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि अशोक गहलोत ने भले ही इस बयान को ट्वीट से हटा दिया हो, लेकिन महिलाओं को लेकर क्या सोचते हैं. इससे जाहिर होता है. कांग्रेस नेताओं को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
संबित्र पात्रा के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि हम मांफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'जर्सी गाय' और राहुल गांधी को 'बछड़ा' कहने पर क्या बीजेपी के नेता माफी मांगेंगे. बीजेपी नेता अपने बयान के लिए माफी मांगे, हम भी मांग लेंगे.
जयवीर शेरगिल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर और सीपी जोशी पर कार्रवाई कर उदाहरण पेश किया है. बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी से सीखना चाहिए, जो लगातार कांग्रेस अध्यक्ष और नेहरू परिवार के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी कार्रवाई करने के बजाए ऐसे नेताओं को मंत्री बनाती है. राहुल गांधी को बीजेपी के जिस नेता ने औरंगजेब कहा उसे उन्होंने मंत्री बना दिया. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल को औरंगजेब बीजेपी नेता ने नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था, जिस दिन पार्टी अध्यक्ष के तौर पर उनकी ताजपोशी हो रही थी.
'तलवार लेकर किस जिले से आजादी की लड़ाई में शामिल हुई थीं सोनिया गांधी'
इस दौरान दोनों प्रवक्तों ने एक दूसरे पर काफी हमले भी किए और शीर्ष नेताओं पर हमले किए. दरअसल सेशन में एक दूसरे पर लग रहे आरोप-प्रत्यारोपों के बीच जयवीर शेरगिल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को रानी बताते हुए अंग्रेजों की रानी विक्टोरिया से तुलना की.
जयवीर के जवाब में संबित पात्रा ने कहा, 'जिन लोगों की 19 साल तक सोनिया गांधी अध्यक्षा रहीं, वो लोग हमें क्वीन विक्टोरिया कह रहे हैं.' इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग हर रोज शाम को टीवी में कहते हैं कि हम लोग अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे और ये लोग गोरे हैं. हालांकि मैं इन लोगों से सवाल पूछता हूं कि हमारे सब के घरवाले आजादी की लड़ाई में लड़ रहे थे, लेकिन आप ये बताइए कि सोनिया गांधी के परदादा किस जिले से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं हर रोज यह सवाल पूछूंगा कि आजादी की लड़ाई में सोनिया गांधी तलवार लेकर किस जिले से लड़ रही थीं? या फिर ये अंग्रेज-अंग्रेज कहना छोड़ दें?' इस सेशन के दौरान जयवीर शेरगिल ने भी बीजेपी पर कई आरोप लगाए.
'BJP सिर्फ पकौड़ायुक्त भारत चाहती है'
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपनी बातों के बेबाकी से रखते हुए कहा कि बीजेपी देश को किसान मुक्त और शिक्षा मुक्त बनाना चाहती है. ये सिर्फ पकौड़ायुक्त भारत बनाना चाहते हैं. जयवीर शेरगिल ने कहा कि राजस्थान में किसान परेशान है कर्ज में डूबा हुआ है. 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. शिक्षा की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है. राजस्थान में दलितों पर हो रही हिंसा के मामले बढ़े हैं. प्रधानमंत्री गरीब किसान की बात करते हैं और 15 लाख का सूट पहनकर घूम रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने देश का किसान देश की झोली भरता है और बीजेपी उनके सीने पर गोली बरसाती है. किसान देश की हड्डी है, उसके जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय उस पर बीजेपी नमक छिड़कने का काम कर रही है. उनकी जमीनें छीन रही है. यही वजह है कि आज देश का किसान कह रहा है- कमल का फूल, हमारी भूल.
'राहुल ने दादी का गोत्र क्यों लिया, मां का ले लेते'
राहुल गांधी के गोत्र बताने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दादी का ही गोत्र क्यों लिया, उन्हें अपनी मां का गोत्र ले लेना चाहिए था. संबित पात्रा ने कहा, 'गोत्र के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए. गुजरात चुनाव के दौरान खुद राहुल गांधी ने कहा था कि मैं कोई ऐसा-वैसा हिंदू नहीं हूं, बल्कि जनेऊधारी हिंदू हूं और जनेऊ भी धारण किया था. उस दौरान मैंने सवाल पूछा और उनके लिए गड्ढा खोदा और खुद राहुल गांधी जनेऊ दिखाकर उस गड्ढे में गिर गए.'
वहीं पात्रा ने राहुल गांधी पर ये भी आरोप लगाया, 'चुनावों में बुरी तरह हार के बाद उन्हें जनेऊ की याद आ गई. जब वो मुसलमानों के बीच बैठते हैं तो मुसलमानों की पार्टी बताते हैं, लेकिन बाद में वो फिर जनेऊ ढूंढते हैं.' इस दौरान पात्रा ने कहा कि फिरोज जहांगीर से दत्तात्रेय कहां से आया और उन्होंने महात्मा गांधी से गांधी ले लिया. दादी मां का गोत्र क्यों लिया अपनी मां का ही ले लेते...'