scorecardresearch
 

पात्रा ने पूछा- कांग्रेस बताए, तलवार लेकर किस जिले से आजादी की लड़ाई लड़ी थीं सोनिया

पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि आखिर तलवार लेकर किस जिले से आजादी की लड़ाई में शामिल हुई थीं सोनिया गांधी?

Advertisement
X
पंचायत आजतक: संबित पात्रा
पंचायत आजतक: संबित पात्रा

Advertisement

पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने राजस्थान में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. इस दौरान दोनों प्रवक्तों ने एक दूसरे पर काफी हमले भी किए और शीर्ष नेताओं पर हमले किए. दरअसल सेशन में एक दूसरे पर लग रहे आरोप-प्रत्यारोपों के बीच जयवीर शेरगिल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को रानी बताते हुए अंग्रेजों की रानी विक्टोरिया से तुलना की.

जयवीर के जवाब में संबित पात्रा ने कहा, 'जिन लोगों की 19 साल तक सोनिया गांधी अध्यक्षा रहीं, वो लोग हमें क्वीन विक्टोरिया कह रहे हैं.' इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग हर रोज शाम को टीवी में कहते हैं कि हम लोग अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे और ये लोग गोरे हैं. हालांकि मैं इन लोगों से सवाल पूछता हूं कि हमारे सब के घरवाले आजादी की लड़ाई में लड़ रहे थे, लेकिन आप ये बताइए कि सोनिया गांधी के परदादा किस जिले से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे.'

Advertisement

संबित पात्रा ने गिनाया- किन मामलों में पहले स्थान पर है राजस्थान

साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं हर रोज यह सवाल पूछूंगा कि आजादी की लड़ाई में  सोनिया गांधी तलवार लेकर किस जिले से लड़ रही थीं? या फिर ये अंग्रेज-अंग्रेज कहना छोड़ दें?' इस सेशन के दौरान जयवीर शेरगिल ने भी बीजेपी पर कई आरोप लगाए.

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल आजतक 'पंचायत आजतक' के जरिए प्रदेश के सियासी हालात पर देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ महामंथन किया. पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के तीसरे अहम सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी के प्रवक्ता डा. संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल शामिल हुए. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Advertisement
Advertisement