scorecardresearch
 

8 मौतों का हादसा: दुल्हन के घर से 8 KM पहले ही बारातियों को ट्रक ने रौंदा, SUV कार में चिपक गए थे शव

Rajasthan Barmer News: राजस्थान में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे एक ही परिवार के एसयूवी कार सवार 8 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी.

Advertisement
X
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार.
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में हुई 8 लोगों की मौत
  • 2 गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 8 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. ट्रक और एसयूवी कार के बीच टक्कर के बाद हुआ यह हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मृतकों के शव बुरी तरह फंसे गए थे. 

Advertisement

बारात में शामिल जालौर जिले का सांचौर निवासी एक परिवार  एसयूवी कार में सवार होकर गुडामालानी के लिए रवाना हुआ था. लेकिन शादी की जगह पहुंचने से 8 किलोमीटर पहले ही तेज रफ्तार ट्रक और एसयूवी कार की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. बाराती कार में बुरी तरह फंसे रह गए और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, 4 लोगों को लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

पुलिस के अनुसार, बारात में शामिल होने के लिए एक ही परिवार के लोग कार में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान गुड़ामालानी के बाटा गांव के पास ट्रक की चपेट में एसयूवी कार आ गई. इस दौरान पीछे दूसरे वाहन में चल रहे बारातियों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सामने की तरफ से बुरी ताह पिचक चुकी थी. इसमें बुरी तरह फंस चुके कराह रहे थे, जबकि कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर की पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद एक के बाद एक सभी घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल के लिए रवाना किया गया. वहीं, मृतकों के शवों को भी निकालकर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

उधर, जैसे ही शादी की खुशियों में डूबे परिवार को  इस दर्दनाक हादसे का पता चला तो पूरी खुशियां मातम में बदल गईं. घर पर महिलाओं के बीच कोहराम मच गया. सभी मरने वालों की उम्र 12 से 40 साल के बीच थी. 

 

Advertisement
Advertisement