scorecardresearch
 

राजस्थान फोन टैपिंग केस: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में दर्ज कराई FIR

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गैर कानूनी तरीके से टेलिफोन टैपिंग कराने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के तुगलक रोड थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के मंत्री ने बताया साजिश
  • कहा- जोधपुर में दर्ज कराते मुकदमा

राजस्थान की सियासत में फिर से टेलीफोन टैपिंग का मामला हलचल मचाने लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गैर कानूनी तरीके से टेलिफोन टैपिंग कराने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के तुगलक रोड थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि राजस्थान सरकार ने गलत तरीके से बिना इजाजत के टेलिफोन टैपिंग की है. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहले हमने मुकदमा दर्ज इसलिए नहीं कराया था क्योंकि राज्य सरकार कह रही थी कि हमने टेलिफोन टैपिंग करवाए ही नहीं हैं. मगर अब विधानसभा में जब संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल यह कह रहे हैं कि टेलिफोन टैपिंग होती है और केंद्रीय मंत्री के टेलिफोन टैपिंग का जो मामला है वो कहीं से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी के पास आया था जिसे उन्होंने वायरल कर दिया था. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जांच का विषय है कि ये टेलिफोन टैपिंग किसने की है और ये कैसे मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है, उसके बावजूद उनके निवास से यह ऑडियो कैसे वायरल हुआ है. उन्होंने अपनी तहरीर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके ओएसडी से लेकर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल समेत पूरे सिस्टम पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

टेलिफोन टैपिंग को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत के दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराने को राजस्थान सरकार ने साजिश बताया है. राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इतने दिनों बाद केंद्रीय मंत्री को मुकदमा दर्ज कराने की याद क्यों आई? यह निश्चित रूप से किसी न किसी साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान सरकार इस तरह की साजिश से नहीं डरती.

खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हमने आवाज के नमूने मांगे थे लेकिन उन्होंने तब नहीं दिए. उन्होंने कहा कि अगर गजेंद्र सिंह शेखावत को कोई तकलीफ थी तो वे जोधपुर के निवासी हैं, जोधपुर में मुकदमा दर्ज कराते. दिल्ली में जाकर मुक़दमा क्यों दर्ज करवाया है. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार है.

 

Advertisement
Advertisement