scorecardresearch
 

फोन टैपिंग केस: कांग्रेस-BJP में जमकर बयानबाजी, गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया किसे कहते हैं भगोड़ा

केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने राज्‍य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार का राजनैतिक दल पर अपनी विफलता का ठीकरा फोड़ना चरित्र और स्‍वभाव बन गया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में बीजेपी-कांग्रेस की बयानबाजी
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया भगोड़े शब्द का मतलब

राजस्थान की सियासत में टेलीफोन टैपिंग को लेकर कांग्रेस और BJP में जमकर बयानबाजी हो रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की तरफ से खबर आयी है कि राजस्थान में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं होंगे तो दिल्ली पुलिस इनसे पूछताछ करने के लिए जयपुर आएगी.

Advertisement

महेश जोशी ने मुकदमा दर्ज कराने वाले केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह को इस मामले में भगोड़ा करार दिया था तो गजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि थाईलैंड और बैंकॉक घूमने वाले भगोड़ा होते हैं, मैं नहीं. शेखावत ने कहा कि महेश जोशी राजस्थान के भविष्य के भगोड़ा हैं.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भगोड़े शब्‍द की व्‍याख्‍या करते हुए कहा कि आप डिक्शनरी उठाकर देख लीजिए, कैम्ब्रिज और ऑक्‍सफोर्ड डिक्शनरी उठाकर देख लीजिए. भारत की कानून दण्‍ड संहिता उठाकर देख लीजिए. जिस व्‍यक्ति को पुलिस ने समन किया हो अगर वो हाजिर नहीं हो तो उसे भगोड़ा घोषित किया जा सकता है. या भगोड़ा माना जा सकता है या मफरूर माना जा सकता है. 

उन्होंने कहा कि जिस व्‍यक्ति को पुलिस ने पकड़ा हो और सजा होने से पहले वो लापता हो जाये तो उसे भगोड़ा कहा जा सकता है. मुझे ना तो किसी पुलिस ने समन किया ना किसी पुलिस ने बुलाया है. राजस्‍थान की पुलिस और पुलिस के अधिकारी मेरे प्रोटोकॉल में मिलने आ रहे और राजस्‍थान की पुलिस मुझे सुरक्षा प्रदान कर रही है. 

Advertisement

अगर उन्हें लगता है कि पुलिस को पूछताछ की आवश्‍कता है तो मैं दो दिन पहले भी राजस्‍थान में था और आज भी राजस्‍थान में हूं. हिन्दी में एक कहावत है उल्‍टा चोर कोतवाल को डांटे. जोशी को दिल्‍ली की पुलिस ने बुलाया है दिल्‍ली जाने में डर लगता है. महेश जोशी को दिल्‍ली जाकर पेश होना चाहिए वरना उनको जरूर भगोड़ा घोषित कर देगी दिल्‍ली पुलिस. 

केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने राज्‍य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामायबी से बचने के लिए किसी राजनैतिक दल पर अपनी विफलता का ठीकरा फोड़ने का उसका चरित्र और स्‍वभाव बन गया है. मुझे लगता है पिछले दिनों में कांग्रेस के डीएनए में परिवर्तन हो गया है वो विफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह के षडयंत्र कर रही है. 

जब राजस्‍थान में ये सरकार अस्तित्‍व में आयी उस समय से आपसी विग्रह का शिकार हो गयी. इनकी सिर फुटैवल सबके सामने है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिस तरह की परिस्थिति बनी थी परिस्थिति के उस समय भारतीय जनता पार्टी पर, केंद्र के नेताओं पर, माननीय प्रधानमंत्री पर, माननीय गृहमंत्री पर और मुझ पर जिस तरह के दोषारोपण किये गये थे और बाद में वो ही सारे ही लोग एक-दूसरे से ग‍लबहियां करते हुए दिखायी दिये. अभी आपस में भरकुटियां तनी हुई हैं. मैं तो कम से कम इसके लिए धन्‍यवाद देना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी का, कि अबकी बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का राग अलापना प्रारंभ नहीं किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement