केन्द्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन चिश्ती के सालाना 803वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर चढ़ाएंगे.
नकवी ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर बुधवार को चादर चढ़ाई जाएगी और प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा. नकवी चादर चढ़ाने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.