पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान में सूखे की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात भी की.
इसके बाद केंद्र की ओर से राजस्थान को सूखे और पानी की कमी से निपटने के लिए 1345 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कोष को मंजूरी दी गई.
पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत 911.64 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. इसके अलावा 2016-17 के लिए एडीआरएफ की पहली किश्त के तौर पर 434.25 करोड़ रुपये जारी किए गए.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बीते 67 सालों में से 61 सालों में राज्य में सूखा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को पीने का पानी भी मुश्किल से मिल पाता है. प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन शुरू किए जाने का आह्वान किया और एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस और स्काउट्स एवं गाइड्स समेत युवा संगठनों से अपील की कि वे राजस्थान में जल भंडारण ढांचों के निर्माण में सहयोग दें.