scorecardresearch
 

आसाराम केस में गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

आसाराम द्वारा एक नाबालिग लड़की के कथित तौर पर यौन शोषण के मामले में मुख्य गवाह कृपाल सिंह की हाल में हत्या हुई थी. इसी मामले में जिला पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शनिवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

आसाराम द्वारा एक नाबालिग लड़की के कथित तौर पर यौन शोषण के मामले में मुख्य गवाह कृपाल सिंह की हाल में हत्या हुई थी. इसी मामले में जिला पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शनिवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

14 दिन की न्यायिक हिरासत
पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि आसाराम मामले के गवाह कृपाल सिंह की गत 10 जुलाई को हुई गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता नारायण पांडेय को राजस्थान के जोधपुर में गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आसाराम का कट्टर समर्थक
कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए अभियुक्त की पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दी गई है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने कृपाल सिंह की हत्या की बात कबूल कर ली है. पांडेय आसाराम का कट्टर समर्थक है. जोधपुर में बलात्कार की घटना के बाद से ही वह उसके गवाहों को तोड़ने के लिए प्रयासरत था. इसके लिए वह गवाहों को धमकाने और लालच देने के लिए पहले भी कृपाल से सम्पर्क कर चुका था.

Advertisement

पहले भी जा चुका है जेल
उन्होंने बताया कि कृपाल को बयान बदलने के लिए बड़ी धनराशि का लालच दिया गया था और ना मानने की स्थिति में परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. पांडेय को पहले भी धमकी देने के मामले में जेल भेज गया था.

10 जुलाई को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि आसाराम मामले के गवाह रहे कृपाल सिंह को गत 10 जुलाई की रात शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. उसकी अगले दिन बरेली के मिशन अस्पताल में मौत हो गई थी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement