scorecardresearch
 

बीच रास्ते गाड़ी भी हो गई खराब, महिला को हो रहा था लेबर पेन, फिर पुलिस ने ऐसे की मदद

राजस्थान के चुरू में पुलिस की टीम ने एक गर्भवती महिला की मदद करके मानवता का परिचय दिया है. दरअसल, जिस स्कूटी से महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था वह रास्ते में खराब हो गई. फिर पुलिस की टीम ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया. महिला ने वहां जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समय पर पहुंचाया गर्भवती महिला को अस्पताल
  • महिला ने अस्पताल में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया. दरअसल, महिला को जिस स्कूटी से अस्पताल ले जाया जा रहा था वह रास्ते में खराब हो गई थी. पुलिस की मदद से उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और वहां महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार देर रात 2.30 बजे एक गर्भवती महिला, अन्य महिला और पुरुष के साथ स्कूटी से अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान रेलवे फाटक पर स्कूटी बंद हो गई तभी वहां से गुजर रहे पुलिस के रात्रिकालीन गश्त दल ने अपनी जीप से महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला को लेबर पेन हो रहा था और ऐसे में अस्पताल पहुंचना बहुत जरूरी था. सदर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मनीराम ने कहा,‘‘महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी. हमने तुरंत उनको जीप में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उन्हें स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया, इसके बाद वे एक और शिशु की मां बनीं.’’

पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने पुलिस टीम के इस काम को मानवता का उदाहरण बताते हुए उनकी सराहना की है. उन्होंने कहा कि टीम ने बिना कोई देरी किए गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया. जच्चा व दोनों बच्चे स्वस्थ हैं.

Advertisement

भारतीय सेना के जवानों ने की मदद
वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला था. यहां बर्फबारी के चलते सड़कों पर कई फुट तक बर्फ जम गई थी. जिससे एम्बुलेंस का घर तक पहुंचना असंभव हो गया था. लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने बर्फ में पैदल चलकर पालकी से एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement