राजस्थान की 199 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग जारी है. इस दौरान फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में झड़प हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसबल तैनात कर किया गया है. कुछ जगह पर पत्थरबाजी की भी खबरें हैं.
जानकारी के मुताबिक, सीकर के फतेहपुर शेखावटी में आज सुभाष स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया. इस दौरान कुछ गाड़ियों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई. झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को चोट आई है.
इस दौरान करीब 30 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. बाद में उपद्रवियों को पुलिस ने वहां से खदेड़ा और मतदान को शुरु करवाया गया.
Rajasthan: Vehicles were set ablaze&vandalised in a clash which broke out b/w 2 groups at polling booth at Subhash school in Sikar's Fatehpur today. Voting remained affected for 30 minutes. Miscreants were later removed from spot by police&voting resumed. #RajasthanElections pic.twitter.com/x6nQChT0vR
— ANI (@ANI) December 7, 2018
इसके अलावा सीकर के नगर परिषद के पास झगड़ा हुआ है. इसमें दो लोगों को चोट आई है.
राजस्थान में आज मतदान करने लोग घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”