scorecardresearch
 

राजस्थानः सीएम गहलोत के क्वारंटीन से बाहर आते ही तेज हुई सियासत, सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे

सीएम गहलोत राजभवन पहुंचे तो प्रदेश के करीब आधा दर्जन विधायक दिल्ली पहुंच गए और मुख्यालय में जाकर राज्य के प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की.

Advertisement
X
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश के दर्जनभर नेताओं ने अजय माकन से मांगा मिलने का समय
  • मुलाकात के बाद बोले अमीन खान- जो करना है, जल्दी कर दो 

राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर तेज हो गया है. सीएम अशोक गहलोत ने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को दो महीने तक घर में कैद यानी क्वारंटीन रखने की बात कही थी. सीएम गहलोत अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं. वे प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र के जन्मदिन पर उनसे मिलने राजभवन पहुंचे तो इधर सियासी नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों ने भी रफ्तार पकड़ लिया.

Advertisement

सीएम गहलोत राजभवन पहुंचे तो प्रदेश के करीब आधा दर्जन विधायक दिल्ली पहुंच गए और मुख्यालय में जाकर राज्य के प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की. बाड़मेर के विधायक मेवा राम जैन, अमीन खान और पचपदरा के विधायक मदन प्रजापति एक साथ जाकर माकन से मिले तो इनके बाद बामनवास के विधायक इंद्रा मीणा भी मिलने पहुंचीं. बेगू के विधायक राजेंद्र विधूड़ी भी दिल्ली में हैं.

इससे पहले पायलट के नजदीकी विधायक वीरेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता मनीष यादव भी अजय माकन से मिलकर आए थे. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के करीब एक दर्जन नेताओं ने अजय माकन से मिलने का वक्त मांगा है. मुलाकात के बाद विधायक अमीन खान ने कहा कि हम यहां पर किसी की शिकायत करने नहीं आए हैं. हमने ये कहा है कि जो करना है, जल्दी कर दो. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हमारी कुछ शिकवा शिकायतें हैं. हमने उनको वो भी बताई हैं.

Advertisement

सचिन पायलट भी दिल्ली पहुंचे

सचिन पायलट भी दिल्ली पहुंच गए हैं जहां उनका कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि गांधी परिवार पंजाब की समस्या सुलझाने के बाद राजस्थान की तरफ रुख करेगा. सचिन पायलट को तब तक शांत रहने के लिए कहा गया है. इस बीच विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में भी सियासी हलचल है. हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया भी दिल्ली गए थे.

दिल्ली से लौट आए हैं पूनिया

बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. वे दिल्ली से जयपुर लौट आए हैं. पूनिया के करीबी सूत्रों की मानें तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सतीश पूनिया को काम करने के लिए फ्री हैंड दिया है. गौरतलब है कि राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement