scorecardresearch
 

राजस्थान: खनन विभाग के प्रमुख सचिव 3.8 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में घूसखोरी के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
ACB की कार्रवाई में पकड़ी गई घूस की रकम
ACB की कार्रवाई में पकड़ी गई घूस की रकम

राजस्थान में घूसखोरी के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Advertisement

सिंघवी की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने करीब पांच घंटे तक छानबीन की और फिर उन्हें उनके जयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी ने एक शख्स की बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने की एवज में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत ली. पूछताछ के बाद उन्हें देर रात करीब एक बजे गिरफ्तार कर लिया गया.

 

ऐसे चलता था ये रैकेट
ACB के मुताबिक, गिरफ्तार कर्मचारी और दलाल घूस की आधी राशि खुद रखते थे और आधी प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को बांटते थे. फोन टेपिंग से खुलासा हुआ कि दलाल संजय सेठी पिछले 11 महीने से बड़े-बड़े खान मालिकों से उगाही कर रहा था. जो खदान मालिक पैसा नहीं देता था उसकी शिकायत अशोक सिंघवी को दे देता था और फिर सिंघवी के आदेश पर खदान बंद कर देता था और पैसे मिलने पर खदान दोबारा खोलते थे.

Advertisement

घर और ऑफिस से जब्त किए डॉक्यूमेंट
एसीबी की टीम ने सिंघवी के घर और ऑफिस से कई अहम डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं. 1983 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी राजस्थान में खनन और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे.

बता दें कि एसीबी ने इसके पहले विभाग के दो और अफसरों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. इसमें और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक
एसीबी ने इस पूरी कार्रवाई में उदयपुर से खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने तीनों आरोपियों के घरों से करीब 4.25 करोड़ रुपये की घूस की राशि भी बरामद की है. एसीबी की टीम ने इस मामले में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, खनिज माफिया शेरखान के सीए श्याम एस सिंघवी, दलाल संजय सेठी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement