राजस्थान में घूसखोरी के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख
रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
सिंघवी की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने करीब पांच घंटे तक छानबीन की और फिर उन्हें उनके जयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी ने एक शख्स की बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने की एवज में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत ली. पूछताछ के बाद उन्हें देर रात करीब एक बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
State Principal Secretary Mines &Petroleum Ashok Singhvi arrested by ACB last night,in connection with a bribery case pic.twitter.com/60qC10UtjE
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
ऐसे चलता था ये रैकेट
ACB के मुताबिक, गिरफ्तार कर्मचारी और दलाल घूस की आधी राशि खुद रखते थे और आधी प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को बांटते थे. फोन टेपिंग से खुलासा हुआ कि दलाल संजय सेठी पिछले 11 महीने से बड़े-बड़े खान मालिकों से उगाही कर रहा था. जो खदान मालिक पैसा नहीं देता था उसकी शिकायत अशोक सिंघवी को दे देता था और फिर सिंघवी के आदेश पर खदान बंद कर देता था और पैसे मिलने पर खदान दोबारा खोलते थे.
घर और ऑफिस से जब्त किए डॉक्यूमेंट
एसीबी की टीम ने सिंघवी के घर और ऑफिस से कई अहम डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं. 1983 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी राजस्थान में खनन और पेट्रोलियम
विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे.
बता दें कि एसीबी ने इसके पहले विभाग के दो और अफसरों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. इसमें और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक