scorecardresearch
 

पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों को घर देगी राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार के जरिए अब पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को घर मुहैया कराया जाएगा.

Advertisement
X
पुलवामा आतंकी हमला (फाइल फोटो)
पुलवामा आतंकी हमला (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार के जरिए अब पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को घर मुहैया कराया जाएगा.

राजस्थान सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए तीन जवानों के परिजनों को आवास आवंटित करने का फैसला किया है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कमांडेंट जितेंद्र सिंह, नायक सूबेदार आराम सिंह गुर्जर और होशियार सिंह यादव शहीद हो गए थे.

बता दें कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के जरिए किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा में आतंकी हमला के जवाब में वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में भारत ने कई आतंकियों कैपों को निशाना बनाया था.

सरकार के मुताबिक इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकियों को मार गिराया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement