scorecardresearch
 

राहुल का PM मोदी पर वार- किसानों को मारते हैं, लेकिन चीन के सामने खड़े नहीं हो पाते

राजस्थान की महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी के निशाने पर केंद्र के कृषि कानून रहे. राहुल ने यहां पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला और चीन का मसला भी उठाया.

Advertisement
X
राजस्थान की किसान महापंचायत में राहुल गांधी
राजस्थान की किसान महापंचायत में राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के पीलीबंगा में राहुल गांधी
  • किसान महापंचायत में लिया हिस्सा
  • मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान के पीलीबंगा में किसान महापंचायत में हिस्सा लिया. राहुल गांधी के निशाने पर यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून रहे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीलीबंगा की किसान महापंचायत में कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल बोले कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद में आपने पीएम मोदी का चेहरा देखा होगा. पहले सरकार तीनों के कानून वापस ले, उसके बाद ही किसानों से बात करें. राहुल ने ऐलान किया कि हम इन तीनों कानूनों को रद्द करके ही दिखाएंगे.  

चीन के मसले पर भी घेरा
अपनी सभा में राहुल गांधी ने चीन मसले पर भी बात की. राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमारी सेना फिंगर 4 पर रहती थी, लेकिन अब फिंगर 3 पर रहेगी. नरेंद्र मोदी ने चीन को ये जमीन दे दी है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को मारते हैं, लेकिन चीन के सामने खड़े नहीं हो पाते हैं.  
 

Advertisement

क्या एक व्यक्ति तय करेगा दाम? 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान महापंचायत में कहा कि मोदी सरकार के नए कानून के बाद एक ही व्यक्ति पूरे देश में फसल और सब्जी के दाम तय करेगा. राहुल ने सवाल किया कि अगर एक ही कंपनी पूरे देश की फल-सब्जी बेचेगी, तो देश के गरीब किसान का क्या होगा. देश के छोटे व्यापारी इस कानून के आने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे.

राहुल ने वार किया कि जब नोटबंदी हुई, तब मेरी बात जनता ने नहीं सुनी थी. उसमें भी तीन-चार लोगों का फायदा हुआ, फिर जीएसटी से भी दोस्तों के लिए रास्ता साफ किया गया. कोरोना काल में जब लॉकडाउन हुआ तो नरेंद्र मोदी ने गरीबों को रेल-बस का टिकट नहीं दिया. लेकिन उसी वक्त अमीरों का 1.50 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement