कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की राजस्थान यात्रा पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने हनुमानगढ़ जिले के खोटनवाली गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की.
राहुल ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी गरीबों की, किसानों की, मजदूरों की पार्टी है. जहां भी आपको ये तंग करेंगे, वहां कांग्रेस आपके साथ खड़ी रहेगी.'
राहुल पदयात्रा के दौरान बेमौसम ओले पड़ने से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने से परेशान किसानों से रूबरू होंगे. वह पदयात्रा के दौरान युवाओं और आम लोगों से भी संपर्क करेंगे.
Meeting party office bearers in Suratgarh, Sri Ganganagar. pic.twitter.com/egvLZXSzbD
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 16, 2015
सूरतगढ़ में किया सभा को संबोधितInteracting with people at a jansabha in Suratgarh, Sri Ganganagar pic.twitter.com/xZUq945zeI
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 16, 2015
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल शनिवार शाम ही हनुमानगढ़ से जयपुर रवाना हो जाएंगे और अगले दिन जयपुर में बिड़ला सभागार में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 125वीं जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत भी करेंगें.