स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2015 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अभी तक सिर्फ राजस्थान के जयपुर में स्वाइन फ्लू से 140 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शुक्रवार को जारी आंकड़ों में स्विट्जरलैंड की एक महिला सहित देश के चार राज्यों में 24 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. इस संक्रामक रोग के कई ताजा मामले सामने आए, जिससे 13 फरवरी तक 450 लोगों की जान जा चुकी है.
बीते दिनों स्विट्जरलैंड की एक 70 वर्षीय पर्यटक की जोधपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके अलावा गुजरात में आठ, पंजाब में दो और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जोधपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाईवी सिंह राठौर ने बताया कि राज्य में एक जनवरी से इस वायरस से संक्रमित पाए गए 1631 लोगों में से 140 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, फरवरी के पहले 10 दिनों के दौरान पूरे देश में 216 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस बीमारी से इस वर्ष मरने वालों की संख्या में 400 को पार कर गई है. गुजरात में आठ लोगों की मौत हुई है, जिससे इस साल राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है.