scorecardresearch
 

जयपुर: स्वाइन फ्लू से अभी तक 140 लोगों की मौत

स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2015 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अभी तक सिर्फ राजस्थान के जयपुर में स्वाइन फ्लू से 140 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शुक्रवार को जारी आंकड़ों में स्विट्जरलैंड की एक महिला सहित देश के चार राज्यों में 24 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. इस संक्रामक रोग के कई ताजा मामले सामने आए, जिससे 13 फरवरी तक 450 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2015 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अभी तक सिर्फ राजस्थान के जयपुर में स्वाइन फ्लू से 140 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शुक्रवार को जारी आंकड़ों में स्विट्जरलैंड की एक महिला सहित देश के चार राज्यों में 24 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. इस संक्रामक रोग के कई ताजा मामले सामने आए, जिससे 13 फरवरी तक 450 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

बीते दिनों स्विट्जरलैंड की एक 70 वर्षीय पर्यटक की जोधपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके अलावा गुजरात में आठ, पंजाब में दो और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जोधपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाईवी सिंह राठौर ने बताया कि राज्य में एक जनवरी से इस वायरस से संक्रमित पाए गए 1631 लोगों में से 140 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, फरवरी के पहले 10 दिनों के दौरान पूरे देश में 216 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस बीमारी से इस वर्ष मरने वालों की संख्या में 400 को पार कर गई है. गुजरात में आठ लोगों की मौत हुई है, जिससे इस साल राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है.

Advertisement
Advertisement