राजस्थान के नागौर जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. नागौर के ताऊसर गांव में हुई इस झड़प के दौरान एक जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया. जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Rajasthan: A JCB operator succumbed to injuries sustained during a clash that broke out between the police and the villagers during an anti-encroachment drive in Taausar village of Nagaur district, today. pic.twitter.com/CpltS0tWDP
— ANI (@ANI) August 25, 2019
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर नागौर के ताऊसर गांव में पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. जब पुलिस ने उनकी बात नहीं मानीं तो लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. जिसके बाद हिंसा का माहौल बन गया और झड़प में गंभीर रूप से घायल जेसीबी मशीन के ऑपरेटर की मौत हो गई.