scorecardresearch
 

राजस्थान: संजय जैन का वॉयस सैंपल देने से इनकार, ACB पहुंची मानेसर होटल

विधायक खरीद फरोख्त मामले में राजस्थान की एसीबी की टीम एक्शन में आ गई है. एक टीम शुक्रवार को मानेसर के होटल पहुंची, जहां विधायकों से पूछताछ होनी है.

Advertisement
X
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में होगी पूछताछ (फाइल)
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में होगी पूछताछ (फाइल)

Advertisement

  • राजस्थान की सियासत में हलचल तेज
  • खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ करेगी ACB

राजस्थान में विधायक खरीद फरोख्त मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के द्वारा जांच तेज कर दी गई है. शुक्रवार सुबह राजस्थान ACB की टीम हरियाणा के मानेसर पहुंची. यहां पर बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह से पूछताछ की जा सकती है.

अब शुक्रवार को एसीबी की टीम मानेसर के आईटीसी भारत होटल पहुंची, सामान्य पूछताछ के बाद टीम को होटल के अंदर जाने दिया गया है. इस टीम की अगुवाई डिप्टी एसपी (एसीबी) सलेह मोहम्मद कर रहे हैं.

विधायक खरीद फरोख्त मामले में जो कथित ऑडियो टेप सामने आए थे, उनमें भंवरलाल शर्मा की आवाज़ होने का दावा किया गया था. तभी से ही ACB, SOG की टीमें उनका वॉयस सैंपल लेने का इंतजार कर रही हैं. हालांकि, उन्हें होटल में एंट्री नहीं दी गई थी.

Advertisement

दूसरी ओर इसी राजस्थान विधायक खरीद फरोख्त मामले में शुक्रवार को ही वॉयस सैंपल लेने के लिए आरोपी कारोबारी संजय जैन को कोर्ट में पेश किया गया. यहां जयपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सैंपल लिया जाना है. लेकिन संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से इनकार किया.

गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे वक्त से पुलिस और एसओजी की टीम पूछताछ करने के लिए कोशिश कर रही थी, इससे पहले भी एक टीम होटल पहुंची थी. लेकिन हरियाणा पुलिस की ओर से रोक दिया गया था, साथ ही होटल की ओर से विधायकों के मौजूद ना होने की बात कही थी.

जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रेस विधायक, घर से 15 दिन का सामान मंगाया

दरअसल, जब राजस्थान में सियासी संकट शुरू हुआ तो कुछ ऑडियो सामने आए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इन ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बागी विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच पैसों के लेन-देन की बात हो रही है. इस बारे में SOG ने केंद्रीय मंत्री का वॉयस सैंपल लेने की कोशिश की थी, हालांकि मंत्री ने ऑडियो की सत्यता पर सवाल उठाए और सैंपल नहीं दिया.

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होना है, उससे पहले ही हलचल बढ़ी है. सचिन पायलट गुट की ओर से दावा किया गया है कि वो सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement