scorecardresearch
 

राजस्थान: अजमेर में फ्रांसीसी नागरिक पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर के एसपी के राष्ट्रदीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, हालांकि अभी तक फुटेज में कोई भी आदमी होटल के अंदर आता या जाता नहीं दिख रहा है.

Advertisement
X
मामले की जांच में जुटी पुलिस (ANI)
मामले की जांच में जुटी पुलिस (ANI)

Advertisement

राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को एक फ्रांसीसी नागरिक पर हमला हुआ. फ्रांसीसी नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. अजमेर के एसपी के राष्ट्रदीप का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

एसपी राष्ट्रदीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, हालांकि अभी तक फुटेज में कोई भी आदमी होटल के अंदर आता या जाता नहीं दिख रहा है. हमले किस वजह से किया गया. इसकी तफ्तीश की जा रही है.

मामले की जांच में शामिल एसपी राष्ट्रदीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सुबह 5.30 बजे तक होटल रूम से किसी को आते जाते नहीं देखा गया जबकि फ्रांसीसी व्यक्ति का कहना है कि उसपर तड़के 3-4 बजे हमला किया गया. मामले की सच्चाई क्या है, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement