राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को एक फ्रांसीसी नागरिक पर हमला हुआ. फ्रांसीसी नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. अजमेर के एसपी के राष्ट्रदीप का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी राष्ट्रदीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, हालांकि अभी तक फुटेज में कोई भी आदमी होटल के अंदर आता या जाता नहीं दिख रहा है. हमले किस वजह से किया गया. इसकी तफ्तीश की जा रही है.
Ajmer:A French national was allegedly attacked in his hotel,today.SP K Rashtradeep says,'Yet to be ascertained if he was attacked.We went through CCTV footage&didn't find anyone entering/leaving hotel till 5:30 am,while he claims he was attacked around 3-4 am.Probe on. #Rajasthan pic.twitter.com/rXZBpsw0ID
— ANI (@ANI) July 16, 2019
मामले की जांच में शामिल एसपी राष्ट्रदीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सुबह 5.30 बजे तक होटल रूम से किसी को आते जाते नहीं देखा गया जबकि फ्रांसीसी व्यक्ति का कहना है कि उसपर तड़के 3-4 बजे हमला किया गया. मामले की सच्चाई क्या है, इसकी जांच की जा रही है.