राजस्थान के अलवर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पर जानलेवा हमले के बाद हंगामा मचा हुआ है. बहरोड़ में भाजपा नेता मोहित यादव पर एक दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसके बाद घायल मोहित यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले से नाराज मोहित के पिता और पूर्व मंत्री जसवंत यादव अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
बीजेपी के टिकट पर बहरोड़ से चुनाव लड़ चुके मोहित यादव की गाड़ी के सामने गाड़ी लगा कर 12-13 लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला किया. हमलावरों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये. मोहित यादव ने बताया कि 12-13 लोगों ने हमला किया, स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
घटना के बाद अलवर जिले के बहरोड़ थाने में पूर्व मंत्री जसवंत यादव अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. मोहित यादव पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आक्रोशित भाजपा नेताओं के थाने पर जमा होने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.
पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि जब तक मोहित यादव पर हुए हमले के आरोपी पकड़ में नहीं आ जाते, तब तक थाने में धरना दूंगा. उन्होंने कहा कि एक स्कॉर्पियो और एक ब्रेजा गाड़ी में सवार बदमाशों ने हमला किया, बदमाशों ने सबसे पहले बजलित यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा आप विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे हो, इसलिए आज के बाद आखिरी बार बोल पाओगे.
पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि विधायक बलजीत यादव ही बता सकते हैं कि उन्होंने किन-किन लोगों को हमला करने के लिए भेजा था. जसवंत यादव ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगा. इस मामले में बहरोड़ डीएसपी देशराज गुर्जर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम बना कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बताया कि दो वाहनों के बीच में टक्कर के बाद विवाद हुआ है, इसको राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. इस हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर राजस्थान बीजेपी के सभी बड़े नेता राज्य सरकार पर हमलावर हो गए और बीजेपी ने अपनी जांच टीम बनाकर अलवर भेजी है.