राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा पीटे जाने के मामले रुक नहीं रहे हैं. सोमवार को भीड़ ने बाईक चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा. हालांकि इस बार सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया.
दरअसल अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत कैपिटल मॉल के बाहर से बाइक चोरी करने के आरोप में एक युवक को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और युवक को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो लोग शॉपिंग मॉल के बाहर बाइक का लॉक तोड़कर उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी बाइक का मालिक आ गया और उसने उन्हें बाइक चुराते हुए देख लिया. इसके बाद बाइक मालिक ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने दोनों में से एक युवक को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि ये युवक बाइक चोरी में शामिल हो सकता है.
भिवाड़ी फेज थर्ड के थानाधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि कैपिटल मॉल के बाहर भीड़ ने इस युवक बाइक चोरी की कोशिश करते देख लिया था जिसे भीड़ पीट रही थी, जिसे पुलिस सुरक्षित लेकर आई. युवक का नाम कुलवंत सिंह रायसिख बताया जा रहा है जो निवासी सिलारपुर थाना तिजारा का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले उन्होंने बाइक चोरी की कितनी वारदात को अंजाम दिया है, साथ ही पुलिस उसके साथी की भी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि अलवर जिले में बहुत ज्यादा बाइक चोरी की वारदातें होती हैं, इसके बावजूद पुलिस की ओर से बाइक चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके चलते जिले में बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं.