scorecardresearch
 

राजस्थान: बलात्कार के बढ़ते मामलों पर BJP ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ये कांग्रेस कल्चर है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नुपूर ने बढ़ते रेप मामलों को कांग्रेस कल्चर बता दिया और कहा कि ये एक ऐसा मॉडल है जिसकी वजह से महिलाओं की कही भी सुनवाई नहीं हो पाती है. यहां लड़कियों के चरित्र पर जरूर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं, लेकिन न्याय की कोई बात नहीं करता.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के गहलोत सरकार से तीखे सवाल
  • अलवर की घटना पर गरमाई सियासत

राजस्थान (Rajasthan) में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों ने बीजेपी को गहलोत सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. बीजेपी (BJP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ना सिर्फ इस मुद्दे को उठाया बल्कि राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर और नुपूर शर्मा ने कई तीखे सवाल दागे और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को कांग्रेस कल्चर करार दिया.

Advertisement

बीजेपी के गहलोत सरकार से तीखे सवाल

अलवर (Alwar Rape Cse) में हुई गैंगरेप की घटना का मुद्दा उठाते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है. जमीनी मुद्दे और स्थिति से उनका कोई वास्ता नहीं रह गया है. राठौर ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ सिर्फ अपराध के मामले बढ़े हैं. दावे जरूर बड़े किए गए, लेकिन आंकड़े कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. उनके मुताबिक साल 2020 में राजस्थान में दुष्कर्म के 13,750 मामले दर्ज किए गए थे. उनकी माने तो इसमें भी ज्यादातर मामले गैंगरेप के थे.

'कांग्रेस मॉडल नहीं-बलात्कार मॉडल'

उनकी तरफ से तंज कसते हुए कहा गया कि राजस्थान में लोगों को अलवर बस स्टैंड पर नहीं जाना चाहिए. वहां जाने पर कोई भी किसी को उठा सकता है. राठौर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई से त्रस्त है और जनता बेहाल नजर आ रही है. बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने भी इस मुद्दे पर गहलोत सरकार को फटकार लगाई. उनकी तरफ से कहा गया कि राज्य में जब भी कांग्रेस की सरकार  बनती है, महिलाओं के खिलाफ इसी तरह के अपराध भी होते हैं और न्याय मिलना भी मुश्किल दिखता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नुपूर ने बढ़ते रेप मामलों को कांग्रेस कल्चर बता दिया और कहा कि ये एक ऐसा मॉडल है जिसकी वजह से महिलाओं की कही भी सुनवाई नहीं हो पाती है. यहां लड़कियों के चरित्र पर जरूर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं, लेकिन न्याय की कोई बात नहीं करता.

Advertisement

बीजेपी ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक सिर्फ कोरोना काल में महिलाओं के खिलाफ 38% अपराध बढ़ गए हैं. आरोप है कि अपराध में वृद्धि हुई है, लेकिन न्याय में उतनी ही देरी की जा रही है. बताया गया है कि पिछले छह महीने में राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं 30 फ़ीसदी बढ़ गई हैं और यह तो वो घटनाएं हैं जिनकी रिपोर्टिंग थाने में हुई है.जून महीने में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं जहां पर हर दिन बलात्कार के 19 मामले सामने आए हैं. अकेले जून में राजस्थान में 561 बलात्कार के केस दर्ज हुए हैं. अपहरण के मामलों में भी पिछले साल की तुलना में 37 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

अलवर की घटना पर गरमाई सियासत

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले अलवर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. युवती का अपहरण कर सात लोगों ने 3 अलग-अलग जगह जगहों पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी युवक युवती को बेहोश अवस्था में ही सड़क किनारे पटककर फरार हो गए थे. इसी घटना ने तूल पकड़ा और इस पर सियासत गरमाई गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement