राजस्थान के बारां के हरनादाशाहजी कस्बे के पास परवन नदी में पुलिया पर तेज बहाव में आर्मी का ट्रक बह गया. ट्रक में सवार तीन जवानों ने तैरकर अपनी जान बचाई. बारां जिले में हो रही बारिश के चलते नदी उफान पर है. वहीं, स्थानीय लोग भी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से यहां हादसे हो रहे हैं.
गुरुवार को हरनावदाशाजी कस्बे के पास परवन नदी पर बने पुलिया से एक सेना का ट्रक गुजर रहा था, जिसमें तीन जवान सवार थे. ट्रक में सामान भरा हुआ था. अचानक हुए हादसे को देखकर बड़ी संख्या में गांव वाले वहां जुट गए. उन्होंने भी सेना के जवानों को बाहर निकालने में मदद की. हालांकि सेना का ट्रक पुलिया के नीचे पानी में समा गया.
बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. नतीजा ये कि चंबल नदी में लगातार पानी बढ़ता गया और अब वो हाहाकार मचाती हुई बह रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि चंबल के सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.
कोटा बैराज डैम से इस समय सीजन का सबसे ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. कोटा बैराज डैम के 15 गेट खोलकर करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके चलते चंबल की निचले इलाके की बस्तियों में पानी भर गया. मकान डूब गए हैं और लोग अपनी छतों पर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं.