यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे आसाराम बापू को अनिद्रा और बदन दर्द की शिकायत के बाद आज यहां आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि वह अनंत वात से ग्रसित हैं और उन्हें अपनी शारीरिक गतिविधियों में कठिनाई हो रही है. हमने पंच कर्म से उनका इलाज शुरू कर दिया है और उनके स्वस्थ होने तक उन्हें अस्पताल में रखा जाएगा.
गौरतलब है कि आसाराम ने जेल प्रशासन से शिकायत की थी कि कुछ समय से वह अनिद्रा और बदन दर्द से ग्रसित हैं. इसके बाद जेल प्रशासन उन्हें आज राजस्थान आयुर्वेद विश्विविद्यालय ले गया.