scorecardresearch
 

राजस्थान: सियासी अटकलों के बीच आज अशोक गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक

राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हुई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. इस बीच बुधवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में फिर सियासी अटकलें तेज
  • अशोक गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हुई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. इस बीच बुधवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

दरअसल, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केरल विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है, ऐसे में वहां के दौरे के ठीक पहले उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कुछ वक्त पहले ही अशोक गहलोत ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी, यही कारण है कि कैबिनेट में बदलाव को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा के बजट सत्र को बुलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट से चर्चा के लिए बैठक बुलाई है, साथ ही इसमें 6-7 प्रस्ताव रखे जाएंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


कयास लग रहा है कि 31 जनवरी से पहले ही राजस्थान के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. ऐसे में सचिन पायलट गुट और अशोक गहलोत गुट एक बाहर फिर एक्टिव है और हर किसी की नजरें कैबिनेट बैठक पर लगी हैं.

पहले भी सचिन पायलट गुट की नाराजगी के बाद राज्य सरकार पर संकट आ चुका है, तब से अबतक सचिन पायलट को कोई महत्वपूर्ण पद नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार कोई फैसला हो सकता है.

माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विधानसभा की बैठक बुलाई जा सकती है. इस बैठक में राजस्थान की नई आयुष नीति, वन निगम की स्थापना, स्वच्छता मिशन के लिए सोसाइटी का गठन, अंबेडकर पीठ को शिक्षा से लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को देना, ग्राम सेवक से ग्राम विकास अधिकारी पद नाम संशोधन जैसे विधेयकों पर चर्चा हो सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement