scorecardresearch
 

Alwar Rape Case: CBI करेगी मामले की जांच, राजस्थान सरकार ने हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया फैसला

Alwar Gangrape Case Handover to CBI: सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य सरकार अलवर जिले में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के बदहाल एवं घायल अवस्था में मिलने के मामले में पीड़िता के परिजनों की इच्छा के मुताबिक, शहर के बाहर के एक पुलिस अधिकारी, अपराध शाखा, एसओजी या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी किसी भी एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (File pic)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (File pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को बुलाई गई थी उच्च स्तरीय बैठक
  • बीजेपी पर लगाए थे राजनीति करने के आरोप

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अलवर गैंगरेप मामले (Alwar Gangrape Case) की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया. रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी.

Advertisement

बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा आरपी मेहरड़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरक्षा एस सेंगथिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. 

बैठक से पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा था कि राज्य सरकार अलवर जिले में मानसिक रूप से एक कमजोर किशोरी के बदहाल एवं घायल अवस्था में मिलने के विषय की पीड़िता के परिजनों की इच्छा के मुताबिक, शहर के बाहर के एक पुलिस अधिकारी, अपराध शाखा, एसओजी या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी किसी भी एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार है.

बीजेपी पर लगाया था आरोप
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर मामले को लेकर राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया था. अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था कि दुष्कर्म की बात से परिवारवालों पर क्या बीतती है इसकी चिंता किए बगैर अलवर के विमंदित बालिका प्रकरण में बीजेपी द्वारा राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा घिनौना प्रचार किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है. 

Advertisement

जानिए अलवर गैंगरेप केस की कहानी

राजस्थान के अलवर में 12 जनवरी में एक 15 साल की मंदबुद्धि लड़की के साथ रेप और दरिंदगी की वारदात हुई थी. अज्ञात बदमाशों मंदबुद्धि लड़की के साथ हैवानियत की सभी हरकतों को पार करते हुए उसे अलवर शहर की तिजारा पुलिया पर पटक दिया. स्थानीय लोगों को पीड़िता बेहोशी की हालात में मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.

पुलिस ने पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स पर बेरहमी से चोट पहुंचाई गई थीं. गहरे जख्मों होने के कारण पीड़िता की ब्लडिंग नहीं रूकी थी तो डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर किया था.

 

 

Advertisement
Advertisement