scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार का दावा, जीका पूरी तरह नियंत्रण में

राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि राज्य में जीका वायरस को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है. राजस्थान सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि लगभग दो महीने में इसका कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PTI)

Advertisement

राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि राज्य में जीका वायरस को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है. राजस्थान सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि लगभग दो महीने में इसका कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

राजस्थान सरकार का यह बयान ऐसे समय में आया जबकि अमेरिका की एक संस्था सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य चेतावनी जारी करते हुए उन्हें राजस्थान जाने से बचने की सलाह दी है. राजस्थान सरकार की ओर से यह दावा इसी अलर्ट के बाद जारी किया गया है.

राजस्थान सरकार ने अमेरिका की इस चेतावनी को खारिज करते हुए कहा है कि प्रदेश में जीका को लेकर हालात पूरी तरह नियंत्रण में है और इस साल 28 अक्टूबर के बाद जीका का कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है. प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में समीक्षा बैठक में वरिष्ठ चिकित्सकों ने यह जानकारी दी.

Advertisement

सरकारी बयान के अनुसार नेशनल इन्स्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी, पुणे के अध्ययनों में यह स्पष्ट हुआ है कि राज्य में पाए गये जीका वायरस स्ट्रेन के फीटल माइक्रोकेफेली नामक जटिलता की संभावनाएं बहुत ही कम है और राज्य में गर्भवती महिलाओं को जीका वायरस प्रभावित जीका संक्रमण की जटिलताओं की आशंका नहीं है.

इसके अनुसार बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सीडीसी की चेतावनी तथ्यों से परे है. बैठक में सिंह ने जीका की स्थिति सहित विभिन्न चिकित्सा व स्वास्थ्य गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की.

Advertisement
Advertisement