राजस्थान में 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. अशोक गहलोत सरकार पहला पूर्ण बजट भी पेश करेगी. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार दिन में कैबिनेट की बैठक बुलाई तो शाम को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई.
इस बैठक में सरकार का समर्थन कर रहे 11 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया था, जिन्हें कांग्रेस का एसोसिएट मेंबर बनाया गया है.
कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगी कि कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में रहे और वे पार्टी अध्यक्ष बने रहें. प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया है. विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी के संपर्क कार्यों की सराहना की गई.
विधायक दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि वे अपने पद पर बने रहें और कांग्रेस को मजबूत करने के संकल्प पर आगे बढ़ें. विधायक दल की बैठक में विपक्षी पार्टियों पर गलत खबरें प्रचारित करने का आरोप भी लगाया गया.
राजस्थान कांग्रेस अपने सभी महत्वपूर्ण फैसलों का प्रचार अब जनता तक करेगी, और अपने कथित गुड गवर्नेंस के बारे में जनता को सूचना देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रियों से कहा है कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद वह ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में रहें और प्रदेश का दौरा करें.
मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों से अपील की है कि वे लोगों की समस्याओं को सुलझाएं जिससे लोगों को यह एहसास हो कि सरकार बदल गई है और कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है.