scorecardresearch
 

राजस्थान: क्या त्रिकोणीय मुकाबले में आमेर जीत पाएगी BJP-कांग्रेस?

Rajasthan Assembly Election 2018: राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस महज 21 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी. जानें- आमेर सीट का हाल...

Advertisement
X
आमेर का किला (प्रतीकात्मक फोटो)
आमेर का किला (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला बीजेपी की वसुंधरा राजे और कांग्रेस के सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच नजर आ रहा है. चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूर्यनगरी से गुलाबी नगरी तक पार्टियों की पताकाएं नजर आने लग गई है. आइए जानते हैं क्या है जयपुर और उसकी आमेर सीट का हाल...

दरअसल जयपुर जिला भी बीजेपी का गढ़ माना जाता है. जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें एक सीट पर कांग्रेस, 16 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर एनपीपी [नेशनल पीपुल्स पार्टी] का कब्जा है. वहीं इसमें जयपुर शहर की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

आमेर विधानसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आता है और 97 फीसदी इलाका ग्रामीण क्षेत्र है. आमेर का किला राजस्थान में ही नहीं और पूरे देश में प्रसिद्ध है. जयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए यह खास पर्यटन स्थल है. हालांकि यहां राजनीतिक परिस्थितियां अलग है और नवीन पिलानियां जैसे नेता नतीजों पर काफी असर डालते हैं. साल 2017 की वोटिंग लिस्ट के अनुसार क्षेत्र में 230538 मतदाता और 259 मतदाता केंद्र हैं. साथ ही क्षेत्र की जनसंख्या में 15.24 फीसदी एससी और 14.16 फीसदी एसटी का योगदान है.

Advertisement

राजस्थान: क्या गुटबाजी की शिकार है BJP? एक मंच पर नहीं दिख रहे हैं दिग्गज

2013 विधानसभा चुनाव

2013 में आमेर विधानसभा क्षेत्र में नेशनल पीपुल्स पार्टी के नवीन पिलानिया ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक सतीश पूनिया को 329 वोटों से हराया था. आमेर क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओं में शुमार नवीन पिलानिया और सतीश पूनिया के बीच जोरदार टक्कर थी और पिलानिया ने 2008 में बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर थी. बता दें कि नवीन पिलानिया को 51032 और सतीश पूनिया को 507714 वोट मिले थे. इस बार 206953 मतदाताओं में से 161162 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2008 विधानसभा चुनाव

वहीं 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गंगासहाय शर्मा ने बीजेपी के नवीन पिलानिया को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गंगासहाय को 53179 जबकि पिलानिया को 49382 वोट हासिल हुए थे.

क्या राजस्थान में जाट राजनीति का सियासी शून्य भर पाएंगे हनुमान बेनीवाल?

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
Advertisement