scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: सीमाई सीट अनूपगढ़ में किस करवट बैठेगा ऊंट?

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला था और वसुंधरा राजे ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. बीजेपी ने इस बार उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट चुनौती पेश कर रहे हैं.

Advertisement
X
अनूपगढ़ का किला
अनूपगढ़ का किला

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राज्य के दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. इस बार वसुंधरा राजे के सामने जहां अपना किला बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस एक बार फिर खोया जनाधार हासिल कर सत्ता वापसी की हर मुमकिन कोशिश में है.

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
गंगानगर जिले का चुनावी समीकरण

गंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीट आती हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल  11,66,874 वोटर्स थे, जिनमें से 9,74,841 लोगों (83.5%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां चार सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 2 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं. सामान्य सीटों में सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़ है जबकि रायसिंगनगर और अनूपगढ़ आरक्षित सीट हैं.

पिछले चुनाव इन 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि दो सीटें नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी (NUZP) के खाते में गई थी. यानी कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.

अनूपगढ़ सीट

करीब साढ़े तीन लाख की आबादी वाले इस विधानसभा क्षेत्र पर 2013 में भारतीय जनता पार्टी की शिमला बावरी ने जीत दर्ज की थी. अनूपगढ़ पाकिस्तानी सीमा के सबसे करीबी नगर में आता है. जहां पंजाबी और हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषा बोली जाती हैं. यह शहर मुगल काल के दौरान 1689 में बनाया गया था.

2013 चुनाव का रिजल्ट

शिमला बावरी (बीजेपी)- 51,145 (33.5%)

शिमला देवी नायक (NUZP)- 39,999 (26.2%)

पवन कुमार दुग्गल (CPIM)- 37,827 (24.8%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

पवन कुमार दुग्गल (CPIM)- 48,467 (37.3%)

कुलदीप इंदोरा (कांग्रेस)- 26,897 (20.7%)

Advertisement

हरनेक सिंह (बीजेपी)- 25,065 (19.3%)

Advertisement
Advertisement