राजस्थान में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में मॉक पोल के वोट भी दर्ज हो जाने की खबरें आई हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और करौली में पर्यवेक्षक ने यह रिपोर्ट सौंपी है कि मॉक पोलिंग के वोट डिलीट किए बिना ही चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग शुरू करा दी और बाद में मशीनें सील कर दीं.
इस बीच मॉक पोल के वोट नहीं हटाने पर श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर सोमवार को दोबारा मतदान होगा. दरअसल, इस मतदान केंद्र पर वोटिंग के पहले ईवीएम पर मॉक पोल किया गया था. जब मतदान खत्म हुआ तो वीवीपैट मशीनों से वोट का मिलान किया गया. तब ईवीएम में वोट ज्यादा मिले. इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी ने जयपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की इसके बाद मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान रद्द कर दिया गया है.
इसी तरह की घटना करौली जिले के हिंडौन विधानसभा क्षेत्र के बौला गांव के मतदान केंद्र पर भी सामने आई है. यहां पर मतदान दल की लापरवाही पर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजकर निर्देश मांगा है. हालांकि यहां पर फिर से वोटिंग को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
मजिस्ट्रेट डॉ उदय राज मीणा ने बताया कि बौला गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरा नंबर 3 में बूथ संख्या 10 पर मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम की जांच के लिए मॉक पोल कराया गया था. मतदान दल ने मॉक पोल में डाले गए वोटों को हटाए बिना ही वोटिंग शुरू करवा दी. शाम 5 बजे वोटिंग खत्म होने पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सील कर दिया. जब दोनों वोटों का मिलान कराया गया तो 51 वोटों का अंतर मिला.
ऐसी ही रिपोर्ट हनुमानगढ़ जिले के भादरा विधानसभा क्षेत्र के रासलाना बूथ से भी आई है. इस विधानसभा क्षेत्र पर 1000 वोट पड़े थे. लेकिन जब रजिस्टर से EVM पर डाले गए वोटों का मिलान किया गया तो EVM में 1052 वोट दिखाई दिए. जांच में पता चला कि मॉक पोल के दौरान डाले गए वोट में जुड़ गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि पीठासीन अधिकारियों से रिपोर्ट आ रही है उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable