राजस्थान के चुनावी रण में सियासी बिसात बिछ चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अलग-अलग जिलों के बूथ स्तर के कार्यताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. तो वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिना रहीं हैं. कांग्रेस भी संकल्प रैली के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराने में लगी है.
हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो यह राजस्थान का वो इलाका है, जो हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा.
झालावाड़ जिले की 4 विधानसभा सीट-डग, झालरापाटन, खानपुर, और मनोहर थाना पर सत्ताधारी बीजेपी का कब्जा है. डग विधानसभा क्षेत्र संख्या 197 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 346904 है जिसका 85.34 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 14.66 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 23.12 फीसदी अनुसूचित जाति और 1.82 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार डग विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 219339 है और 282 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां 80.84 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 के लोकसभा चुनाव में 69.33 फीसदी मतदान हुआ था.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामचंद्र सुनारीवाल ने कांग्रेस के मदनलाल वर्मा को 50397 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के रामचंद्र सुनारीवाल को 103113 वोट और कांग्रेस के मदनलाल वर्मा 52716 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मदनलाल वर्मा ने बीजेपी के रामलाल को 1709 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के मदनलाल वर्मा को 58537 और बीजेपी के रामलाल को 56828 वोट मिले थें.