scorecardresearch
 

राजस्थान: खानपुर में तीन बार से हार रही कांग्रेस, क्या करेगी वापसी?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
X
चांदखेड़ी आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (फाइल फोटो)
चांदखेड़ी आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान के चुनावी रण में सियासी बिसात बिछ चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में तूफानी दौरा कर बूथ स्तर के कार्यताओं से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. तो वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर जनता के बीच जा रही हैं. कांग्रेस भी संकल्प रैली के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराने में लगी है.

हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो यह राजस्थान का वो इलाका है, जो हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा.

झालावाड़ जिले की 4 विधानसभा सीट-डग, झालरापाटन, खानपुर, और मनोहर थाना पर सत्ताधारी बीजेपी का कब्जा है. खानपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 199 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 315623 है जिसका 92.5 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 7.5 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 16.11 फीसदी अनुसूचित जाति और 16.8 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. इसके अलावा खानपुर सीट पर जैन मतदाताओं का खासा प्रभाव है. चांदखेड़ी आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन धर्म में आस्था रखने वालों का बड़ा महत्व है.

Advertisement

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार खानपुर में मतदाताओं की संख्या 209649 है और 267 पोलिंग बूथ हैं. 2013 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 81 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में 64.64 फीसदी मतदान हुआ था. खानपुर विधानसभा पिछले तीन चुनावों से बीजेपी का अभेद्य दुर्ग साबित हुआ है.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र नागर ने कांग्रेस के संजय गुर्जर को 30956 वोट से पराजित किया. बीजेपी के नरेंद्र नागर को 73955 और कांग्रेस के संजय गुर्जर को 42999 वोट मिले थें. वहीं 33624 मतों के साथ NPP के अनिल जैन तीसरे स्थान पर रहें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल कुमार ने कांग्रेस की पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत को 4955 मतों से शिकस्त दी. बीजेपी के अनिल कुमार को 63664 और कांग्रेस की मीनाक्षी चंद्रावत को 58709 वोट मिले थें.     

Advertisement
Advertisement