scorecardresearch
 

राजस्थान : जसवंत सिंह के बेटे की रैली शनिवार को, बगावती तेवर से बीजेपी में बेचैनी

राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार को बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह की रैली होने वाली है. इस रैली से पहले पार्टी के अंदर बेचैनी है क्योंकि इसके जरिए वह बगावती तेवर दिखाते हुए बड़े फैसले का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
X
मानवेंद्र सिंह की स्वाभिमान रैली पर बीजेपी की नजर
मानवेंद्र सिंह की स्वाभिमान रैली पर बीजेपी की नजर

Advertisement

राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार (22 सितंबर) को होने वाली बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह की स्वाभिमान रैली को लेकर बीजेपी में बेचैनी है.  दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे और बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह बीते कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस रैली में वह अपनी अगली रणनीति का एलान भी कर सकते हैं.

इन सबके बीच मानवेंद्र को मनाने के लिए आनन-फानन में शुक्रवार शाम बाड़मेर बीजेपी के जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावत को जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. वहीं उनके करीबी माने जाने वाले दिलीप पालीवाल को जिला अध्यक्ष बनाया है. जालम सिंह रावत मानवेंद्र सिंह के विरोधी माने जाते हैं और कहा जाता है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मानवेंद्र के विरोध की वजह से ही जालम सिंह रावत को बाड़मेर का जिला अध्यक्ष बनाया था.

Advertisement

बता दें कि जालम सिंह रावत पहले मानवेंद्र की सीट शिव से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व बीजेपी के संस्थापक रहे जसवंत सिंह के परिवार को किसी भी सूरत में बीजेपी से अलग नहीं होने देना चाहती. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी राजस्थान में हैं और इस मसले पर वह लगातार बीजेपी के प्रदेश इकाई से संपर्क में हैं.

इससे पहले स्वाभिमान रैली की तैयारियों में हुई सभाओं में मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह ने कहा था कि 2014 का बदला लेने का समय आ गया है और अब आगे युद्ध होगा, आप तैयार रहें. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मानवेंद्र कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

राजस्थान में राजपूत नाराज

राजस्थान में बीजेपी पहले से ही परेशान है क्योंकि उसका कोर वोट बैंक माने जाने वाले राजपूत नाराज चल रहे हैं. राजस्थान राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवारा के नेतृत्व में राजपूत नेताओं के दिल्ली जाकर राहुल गांधी की मुलाकात के बाद बीजेपी महाराज राजपूत नेताओं को मनाने में लग गई है.

शनिवार की रैली से पहले बीजेपी चाहती है कि मानवेंद्र को मनाया जाए. देर शाम बनाए गए बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा कि हम मानवेंद्र को मनाएंगे. जसवंत सिंह बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं. केंद्रीय नेतृत्व से बात कर रहा हूं और उनको मनाने की कोशिश में पूरी तरह से लगे हुए हैं. वो अभी भी बीजेपी के सदस्य हैं और उनकी विचारधारा भी बीजेपी की है.

Advertisement
Advertisement