scorecardresearch
 

राजस्थान: इसलिए सबसे अलग है झोटवाड़ा, क्या BJP की होगी वापसी?

Rajasthan Assembly Election 2018: राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस महज 21 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी. जानें- झोटवाड़ा सीट का हाल...

Advertisement
X
राजपाल सिंह शेखावत (झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विधायक)
राजपाल सिंह शेखावत (झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विधायक)

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी की रथ यात्रा जारी है तो कांग्रेस हर रोज एक सवाल पूछकर या अलग अलग अभियान चलाकर सत्ता काबिज होने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में जानते हैं क्या है जयपुर और उसकी झोटवाड़ा सीट का हाल...

दरअसल जयपुर जिला भी बीजेपी का गढ़ माना जाता है. जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें एक सीट पर कांग्रेस, 16 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर एनपीपी [नेशनल पीपुल्स पार्टी] का कब्जा है. वहीं इसमें जयपुर शहर की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की एक सीट है. खास बात ये है कि जयपुर में एक झोटवाड़ा क्षेत्र है, जो कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है और यह क्षेत्र विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. झोटवाड़ा जयपुर शहर में है, जबकि झोटवाड़ा जयपुर ग्रामीण में आता है. साल 2017 की वोटिंग लिस्ट के अनुसार क्षेत्र में 342538 मतदाता और 307 मतदाता केंद्र हैं. साथ ही क्षेत्र की जनसंख्या में 16.61 फीसदी एससी और 3.52 फीसदी एसटी का योगदान है.

Advertisement

राजस्थान: क्या गुटबाजी की शिकार है BJP? एक मंच पर नहीं दिख रहे हैं दिग्गज

2013 विधानसभा चुनाव

2013 में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी से किस्मत आजमा रहे राजपाल सिंह शेखावत ने कांग्रेस की रेखा कटारिया को 19602 वोटों से हराया था. बता दें कि राजपाल सिंह शेखावत वर्तमान में मंत्री भी हैं. इस चुनाव में शेखावत को 83858 और रेखा कटारिया को 64256 वोट मिले थे. इस बार 293443 मतदाताओं में से 217040 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2008 विधानसभा चुनाव

वहीं 2008 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजपाल सिंह शेखावत ने कांग्रेस के लालचंद कटारिया को हराया था. बता दें कि लालचंद कटारिया मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजपाल सिंह शेखावत को 68851 जबकि कटारिया को 66396 वोट हासिल हुए थे.

क्या राजस्थान में जाट राजनीति का सियासी शून्य भर पाएंगे हनुमान बेनीवाल?

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
Advertisement