scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: नवलगढ़ में फिर चमकेगा राजकुमार शर्मा का सितारा?

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला था और वसुंधरा राजे ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. बीजेपी ने इस बार उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट चुनौती पेश कर रहे हैं.

Advertisement
X
राजकुमार शर्मा
राजकुमार शर्मा

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर बार की तरह यहां इस बार भी मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. इस चुनाव में जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की साख का सवाल है तो वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट की आजमाइश भी है.

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement

झुंझुनू जिले का चुनावी समीकरण

झुंझुनू जिला शेखावटी रीजन में आता है और यहां कुल 7 विधानसभा सीट हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 14,01,414 वोटर्स थे, जिनमें से 10,36,634 लोगों (74.0%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां 6 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. जिले में करीब 11 फीसदी मुस्लिम आबादी है.

सामान्य सीटों में सूरजगढ़, झुंझुनू, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी और खेतड़ी है. जबकि पिलानी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कुल 7 सीटों में पिछले चुनाव में बीजेपी को 3, कांग्रेस और बीएसपी को 1-1 और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. निर्दलीय उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी से कहीं ज्यादा वोट मिला था. जिले की सभी सीटों पर बीजेपी को 35, निर्दलीयों को 33 और कांग्रेस को 26 प्रतिशत वोट मिला था.

नवलगढ़ सीट

ठाकुर नवल सिंह जी बहादुर (शेखावत) ने 18वीं सदी में नवलगढ़ की स्थापना थी. मारवाड़ी समुदाय के कई महान व्यापारिक परिवार नवलगढ़ मूल के हैं. यहां का किला, रूप निवास पैलेस, शीशमहल, पोद्दार कॉलेज टावर और गोपीनाथ जी मंदिर दर्शनीय आकर्षण हैं.

2013 चुनाव का रिजल्ट

राजकुमार शर्मा (निर्दलीय)- 76,845 (49%)

प्रतिभा सिंह (कांग्रेस)- 43,279 (27%)

जगदीश प्रसाद (बीजेपी)- 30,889 (20%)

Advertisement

2008 चुनाव का रिजल्ट

राजकुमार शर्मा (बीएसपी)- 50,273 (42%)

प्रतिभा सिंह (कांग्रेस)- 36,193 (30%)

शुभकरण (INLD)- 22,367 (19%)

Advertisement
Advertisement