scorecardresearch
 

जयपुर की एकमात्र सीट, जिसने जिले में बचाई थी कांग्रेस की लाज

Rajasthan Assembly Election 2018: राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस महज 21 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी.जानें- कोटपूतली सीट का हाल...

Advertisement
X
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और पार्टियों के आलाकमान नेताओं का प्रचार भी प्रदेश में शुरू हो चुका है. चुनाव में जहां मौजूदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी कुर्सी बचाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं कांग्रेस भी सत्ता में काबिज होने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस, बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले जयपुर में जोर-आजमाइश कर रही है.

सीटों के लिहाज से जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें एक सीट पर कांग्रेस, 16 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर एनपीपी [नेशनल पीपुल्स पार्टी] का कब्जा है. वहीं इसमें जयपुर शहर की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर रखी है.

अगर जिले के कोटपूतली क्षेत्र की बात करें तो यह क्षेत्र जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से सटा हुआ है और साल 2013 में यहां से 25 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमायी थी, जिसमें कांग्रेस के राजेंद्र सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि इस बार भी यादव को ही कांग्रेस से टिकट दिया जा सकता है और उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. बता दें कि यह जयपुर जिले की एकमात्र सीट है, जहां से कांग्रेस ने विजय हासिल की थी. साल 2017 के अनुसार क्षेत्र में 202328 मतदाता हैं और करीब 215 मतदाता बूथ हैं.

Advertisement

राजस्थान: क्या गुटबाजी की शिकार है BJP? एक मंच पर नहीं दिख रहे हैं दिग्गज

साल 2013 विधानसभा चुनाव

कुल 176992 मतदाता वाले विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में 136969 ने अपने मत का इस्तेमाल किया था, जिसमें राजेंद्र सिंह यादव पर 47973 मतदाताओं ने जबकि बीजेपी उम्मीदवार बनवारी पर 23286 मतदाताओं ने विश्वास किया.

साल 2008 विधानसभा चुनाव

2008 में एलएसडब्ल्यूपी के रामस्वरूप कसाना ने 22328 वोटों के साथ पहला स्थान हासिल किया था, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के राजेंद्र सिंह रहे थे, जिन्हें 21435 वोट हासिल हुए थे.

क्या राजस्थान में जाट राजनीति का सियासी शून्य भर पाएंगे हनुमान बेनीवाल?

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
Advertisement