राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार अपने दौरे में सरकार को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी संकल्प रैली के माध्यम से अपनी ताकत और एकजुटता का प्रदर्शन कर रही है. तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के माध्यम से अपनी सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर जनता के बीच जा रहीं हैं.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
बाड़मेर जिले की बात करें तो यह जैसलमेर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जिले की सात विधानसभा-शिव, बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना, गुड़ामलानी और चौहटन सीटों में बाड़मेर छोड़कर सभी 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. चौहटन विधानसभा क्षेत्र संख्या 140 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 423105 जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र हैं. वहीं कुल आबादी का 21.35 फीसदी अनुसूचित जाति और 8.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या 245309 है और 312 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 78.64 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 72.75 फीसदी मतदान हुआ था.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तरूणराय कागा ने कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल को 23526 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के तरूणराय कागा को 88647 और कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल को 65121 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल ने बीजेपी के तरुणराय कागा को 23903 मतों से शिकस्त दी. कांगेस के पदमाराम मेघवाल को 69400 और बीजेपी के तरुणराय कागा को 45497 वोट मिले थे.