राजस्थान के चुनावी रण में सियासी बिसात बिछ चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गौरव यात्रा के जरिए जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही हैं. तो वहीं कांग्रेस भी हर संभाग में संकल्प रैली कर राजे सरकार की नाकामियों को उजागर करने में लगी है.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
जालोर की पांच विधानसभा सीट-आहोर, जालौर, भीनमाल, संचौर और रानीवाड़ा में संचौर छोड़ सभी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जालौर विधानसभा क्षेत्र संख्या 142 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 377517 है, जिसका 85.67 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 14.33 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 21.67 फीसदी अनुसूचित जाति और 8.97 अनुसूचित जनजाति हैं.
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार जालौर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 248592 है और 249 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 61.53 फीसदी और 2014 लोकसभा चुनाव में 56.11 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले 6 विधानसभा चुनावों को देखें तो जालोर में 2008 चुनाव छोड़कर 5 बार बीजेपी का कब्जा रहा है.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अमृता मेघवाल ने कांग्रेस विधायक रामलाल मेघवाल को 46800 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी की अमृता मेघवाल को 84060 और कांग्रेस के रामलाल मेघवाल को 37260 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामलाल मेघवाल ने बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग को 16265 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस के रामलाल मेघवाल को 52741 और बीजेपी के जोगेश्वर गर्ग को 36476 वोट मिले थें.