साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान के रण में सियासी बिसात बिछ चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा मारवाड़ के जोधपुर संभाग की 33 सीटों में से 32 सीटों पर पहुंची और जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं. कांग्रेस भी पीछे नहीं है पार्टी में एकजुटता का संदेश और सरकार की नाकामियां उजागर करने के लिए संकल्प रैली का सहारा ले रही है.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
जोधपुर जिले की दस विधानसभा-फलोदी, लोहावट, ओसियां, शेरगढ़, जोधपुर, सूरसागर, सरदारपुरा, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और लूणी सीट में 9 पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि सरदारपुरा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक हैं. लोहावट विधानसभा क्षेत्र संख्या 123 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 378829 और यह पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. वहीं कुल आबादी का 17.06 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.93 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार लोहावट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 220091 है और 264 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में 76.71 फीसदी और 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई थीं.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक और वसुंधरा सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के मालाराम विश्नोई को 19814 वोटों से हराया. बीजेपी से गजेंद्र सिंह खींवसर को 83087 और कांग्रेस के मालाराम विश्नोई को 63273 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गजेंद्र सिंह खींवसर ने निर्दलीय उम्मीदवार मालाराम विश्नोई को 7695 मतों से शिकस्त दी. बीजेपी के गजेंद्र सिंह खींवसर को 44437 और निर्दलीय उम्मीदवार मालाराम विश्नोई को 36742 वोट मिले थें. जबकि 17964 वोट पाकर कांग्रेस के मृगेंद्र सिंह भाटी तीसरे स्थान पर रहें.