साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी बिसात बिछ चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा का अंतिम चरण अजमेर संभाग में पूरा करते हुए पूरे प्रदेश का दौरा कर चुकी हैं. वहीं कांग्रेस भी संकल्प रैली, आदिवासी सम्मेलन, दलित व किसान सम्मेलन के माध्यम से सभी वर्गों को साधने में लगी है.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
पाली जिले की बात करें तो यहां के केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी यहां के सांसद हैं. जिले की 6 विधानसभा सीट- जैतारण, सोजात, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली और सुमेरपुर पर बीजेपी का कब्जा है.
मारवाण जंकश्न विधानसभा क्षेत्र संख्या 119 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 310222 है, जिसका 91.66 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 8.34 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 21.91 फीसदी अनुसूचित जाति और 3.59 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 262036 है और 308 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में पाली सीट पर 62.63 फीसदी मतदान हुआ था और 2014 के लोकसभा चुनाव में 52.76 फीसदी मतदान हुआ था.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक केसाराम चौधरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के खुशवीर सिंह को 13653 मतो से पराजित किया. बीजेपी के केसाराम चौधरी को 69809 और कांग्रेस के खुशवीर चौधरी को 56156 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केसाराम चौधरी ने कांग्रेस के खुशवीर सिंह को 1782 वोट से शिकस्त दी. बीजेपी को केसाराम चौधरी को 54737 और कांग्रेस के खुशवीर चौधरी को 52955 वोट मिले थें.